भारत में जमीन की खरीद-फरोख्त को लेकर नियम और प्रक्रिया दिन-ब-दिन सख्त और पारदर्शी होती जा रही है। सरकार ने जमीन की रजिस्ट्री के लिए जरूरी दस्तावेज़ों की सूची को अपडेट किया है ताकि फर्जीवाड़ा रोका जा सके और खरीदार तथा विक्रेता दोनों को कानूनी सुरक्षा मिले। अब जमीन की रजिस्ट्री तभी संभव होगी जब दोनों पक्ष आवश्यक दस्तावेजों सहित उपस्थित होंगे।
