मध्य प्रदेश में किसानों के लिए खुशखबरी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दिवाली और दशहरे के त्योहार के बीच ही किसानों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए बड़ी पहल की है। उन्होंने प्रभावित किसानों के खाते में सीधे 653 करोड़ रुपये से अधिक की राहत राशि भेजी है, जिससे करीब 8.84 लाख किसान लाभान्वित हुए हैं। इस मदद का उद्देश्य प्राकृतिक आपदाओं जैसे भारी बारिश, कीट व्याधि और पीला मोजेक जैसी फसल नुकसान को कम करना है।