Get App

Q2 Results: घाटे से मुनाफे में लौटी सरकारी कंपनी, ₹719 करोड़ का शुद्ध लाभ, कल शेयर रहेंगे फोकस में

Chennai Petroleum Corporation Q2 Results: सरकारी ऑयल कंपनी चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (CPCL) ने मौजूदा वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (जुलाई–सितंबर) में शानदार नतीजे पेश किए हैं। कंपनी ने सितंबर तिमाही में ₹719 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है, जबकि इसकी पिछली तिमाही और एक साल पहले इसी तिमाही में यह कंपनी घाटे में रही थी

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 27, 2025 पर 7:38 PM
Q2 Results: घाटे से मुनाफे में लौटी सरकारी कंपनी, ₹719 करोड़ का शुद्ध लाभ, कल शेयर रहेंगे फोकस में
Chennai Petroleum Corporation Shares: सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 20,040 करोड़ रुपये पहुंच गया

Chennai Petroleum Corporation Q2 Results: सरकारी ऑयल कंपनी चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (CPCL) ने मौजूदा वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही (जुलाई–सितंबर) में शानदार नतीजे पेश किए हैं। कंपनी ने सितंबर तिमाही में ₹719 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया है, जबकि इसकी पिछली तिमाही और एक साल पहले इसी तिमाही में यह कंपनी घाटे में रही थी। कंपनी ने बताया कि मजबूत रिफाइनरी मार्जिन और बेहतर ऑपरेशनल परफॉर्मेंस की वजह से उसे सितंबर तिमाही में मुनाफा दर्ज करने में मदद मिली।

चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन ने बताया कि सितंबर तिमाही में उसे 719.19 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ, जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी 633.69 करोड़ रुपये के नुकसान में रही थी। मौजूदा वित्त वर्ष की जून तिमाही में भी कंपनी ने ₹40.10 करोड़ का घाटा दर्ज किया था।

कंपनी का टर्नओवर यानी रेवेन्यू भी मजबूत रहा। सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 20,040 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 14,429 करोड़ रुपये रहा था।

रिफाइनिंग मार्जिन (GRM) में उछाल

सब समाचार

+ और भी पढ़ें