सोचिए आपने लाखों-करोड़ों रुपये लगाकर अपने सपनों का फ्लैट खरीद लिया। परिवार खुश है, आप नया घर देखकर फूले नहीं समा रहे। लेकिन कुछ महीनों बाद आपको एक लीगल नोटिस मिलता है। कारण सिर्फ इतना की आपके पास पूरे डॉक्यूमेंट नहीं है। इसके बारे में आपको पता ही नहीं था कि वह घर खरीदते समय जरूरी है। ऐसा कई बार लोगों के साथ होता है। वे मान लेते हैं कि सारे पेपरवर्क की जरूरत नहीं होती, जबकि रियलिटी में एक छोटी सी चूक उन्हें बड़ी कानूनी मुश्किलों में डाल सकती है।
