JEE Main 2026 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही अक्टूबर 2025 में जेईई मेन 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू करेगी। जो छात्र जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (JEE Main) में हिस्सा लेना चाहते हैं, वे रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव होने के बाद एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। एनटीए के शेड्यूल के मुताबिक, जेईई मेन 2026 परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जाएगी। पहला सेशन 21 से 30 जनवरी 2026 तक और दूसरा सेशन 1 से 10 अप्रैल 2026 के बीच आयोजित किया जाएगा। दो सेशन वाला ये फॉर्मेट छात्रों को अपने स्कोर सुधारने और बेहतर प्रदर्शन करने का एक और मौका प्रदान करता है।
