Get App

OYO ने विवादित 6,000:1 बोनस शेयर प्लान किया रद्द, निवेशकों के विरोध के बाद लिया फैसला

ओयो (OYO) की पैरेंट कंपनी PRISM ने अपनी विवादित 6,000:1 बोनस शेयर योजना को निवेशकों के कड़े विरोध के बाद वापस ले लिया है। कंपनी ने कहा है कि अब वह सभी शेयरधारकों को शामिल करते हुए एक नई और आसान बोनस शेयर योजना लेकर आएगी

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 03, 2025 पर 8:51 PM
OYO ने विवादित 6,000:1 बोनस शेयर प्लान किया रद्द, निवेशकों के विरोध के बाद लिया फैसला
PRISM की पिछली योजना बेहद जटिल थी और कंपनी के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) से जुड़ी हुई थी

ओयो (OYO) की पैरेंट कंपनी PRISM ने अपनी विवादित 6,000:1 बोनस शेयर योजना को निवेशकों के कड़े विरोध के बाद वापस ले लिया है। कंपनी ने कहा है कि अब वह सभी शेयरधारकों को शामिल करते हुए एक नई और आसान बोनस शेयर योजना लेकर आएगी।

क्या थी पुरानी बोनस शेयर योजना?

PRISM की पिछली योजना बेहद जटिल थी और कंपनी के इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) से जुड़ी हुई थी। इस योजना के तहत, शेयरधारकों को हर 6,000 इक्विटी शेयर पर 1 बोनस कंप्लसरी कनवर्टिबल प्रेफरेंस शेयर (CCPS) दिया जाना था। जिन निवेशकों के पास 6,000 से कम शेयर थे, उन्हें कोई बोनस नहीं मिलता। ये योजना दो वर्गों में बंटी थी- Class A और Class B।

Class A:

जिन निवेशकों ने कोई आवेदन नहीं किया, उनके प्रत्येक CCPS को 1 इक्विटी शेयर में बदला जाता। यानी हर 6,000 शेयर पर केवल 1 बोनस शेयर।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें