Indian Bank Shares: भारत सरकार के स्वामित्व वाले इंडियन बैंक (Indian Bank) के शेयरों में सोमवार 3 प्रतिशत तक की तेजी देखने को मिली। यह लगातार छठवां दिन है, जब इंडियन बैंक के शेयर हरे निशान में बंद हुए हैं। इसके साथ इंडियन बैंक का शेयर पिछले 5 सालों में अपने निवेशकों को 10 गुना से अधिक रिटर्न दे चुका है। सिर्फ इस साल 2025 में अब तक यह शेयर करीब 70 प्रतिशत तक उछल चुका है।
इंडियन बैंक के शेयर आज 3 नवंबर को 2.71 फीसदी की तेजी के साथ 882 रुपये के भाव पर बंद हुए। कारोबार के दौरान इसने 887.80 रुपये का अपना नया ऑलटाइम हाई छुआ। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में 15 प्रतिशत से अधिक की तेजी आ चुकी है।
कंपनी की एसेट क्वालिटी भी पिछले तिमाही की तुलना में बेहतर हुई है। ग्रॉस NPA और नेट NPA, दोनों में गिरावट दर्ज की गई है। यह संकेत है कि बैंक की वित्तीय स्थिति मजबूत हो रही है और लोन क्वालिटी में निरंतर सुधार जारी है।
Nifty Bank में शामिल होने की संभावना बढ़ी
इंडियन बैंक सहित कई सरकारी बैंकों के शेयरों में हाल ही में SEBI के एक नए प्रस्ताव के चलते भी तेजी देखी जा रही है। SEBI ने निफ्टी बैंक इंडेक्स में शामिल शेयरों की संख्या को 10 से बढ़ाकर 14 करने का प्रस्ताव रखा है। अगर ऐसा होता है, तो इस इंडेक्स 4 नए बैंकों के शेयर शामिल होंगे।
नुवावा अल्टरनेटिव एंड क्वांटेटिव इंडेक्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंडियन बैंक उन चार संभावित बैंकों में शामिल है, जिन्हें निफ्टी बैंक इंडेक्स में जगह मिल सकती है। अगर ऐसा होता है, तो इंडियन बैंक के शेयरों में करीब 600 करोड़ रुपये का पैसिव विदेशी निवेश आ सकता है।
MSCI इंडेक्स में शामिल होने की संभावना
नुवामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंडियन बैंक के फरवरी 2026 में MSCI इंडेक्स में शामिल होने की भी मजबूत संभावनाए हैं। अगर यह शेयर MSCI इंडेक्स में शामिल होता है, इसमें लगभग 1,600 करोड़ रुपये तक के विदेशी निवेश की संभावना बन सकती है।
14 में से 12 एनालिस्ट्स ने दी 'Buy' रेटिंग
इंडियन बैंक को फिलहाल कुल 14 एनालिस्ट्स कवर कर रहे हैं। इनमें से 12 एनालिस्ट्स ने इस शेयर को ‘Buy’ रेटिंग, एक ने ‘Hold’ और एक ने ‘Sell’ की रेटिंग दी है।
डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।