Harmanpreet Kaur: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने भले ही अपना पहला आईसीसी महिला विश्व कप खिताब जीता हो, लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान शांता रंगास्वामी का मानना है कि यही वह सही समय है जब टीम के नेतृत्व में एक बड़ा बदलाव किया जाना चाहिए। न्यूज एजेंसी PTI को दिए एक इंटरव्यू में रंगास्वामी ने कहा कि कप्तानी का भार हरमनप्रीत कौर से हटाकर स्मृति मंधाना को दिया जाना चाहिए। उनका तर्क है कि यह बदलाव न केवल भारतीय क्रिकेट के व्यापक हित में है, बल्कि हरमनप्रीत के खुद के हित में भी है।
