Get App

हरमनप्रीत की जगह स्मृति मंधाना को सौंप देनी चाहिए तीनों फॉर्मेट की कप्तानी, पूर्व महान क्रिकेटर ने बताई ये वजह

Shantha Rangaswamy: रंगास्वामी ने जोर देकर कहा कि हरमनप्रीत कौर एक बल्लेबाज और फील्डर के तौर पर शानदार हैं, 'लेकिन रणनीतिक रूप से वह कभी-कभी लड़खड़ा जाती हैं। मेरा मानना है कि अगर वह कप्तानी के बोझ से मुक्त होती हैं, तो वह एक बल्लेबाज के रूप में और अधिक योगदान दे सकती हैं

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Nov 04, 2025 पर 9:42 AM
हरमनप्रीत की जगह स्मृति मंधाना को सौंप देनी चाहिए तीनों फॉर्मेट की कप्तानी, पूर्व महान क्रिकेटर ने बताई ये वजह
विश्व कप जीत की सराहना करते हुए रंगास्वामी ने उन क्षेत्रों की ओर इशारा किया जिन पर भारत को काम करने की जरूरत है

Harmanpreet Kaur: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने भले ही अपना पहला आईसीसी महिला विश्व कप खिताब जीता हो, लेकिन पूर्व भारतीय कप्तान शांता रंगास्वामी का मानना है कि यही वह सही समय है जब टीम के नेतृत्व में एक बड़ा बदलाव किया जाना चाहिए। न्यूज एजेंसी PTI को दिए एक इंटरव्यू में रंगास्वामी ने कहा कि कप्तानी का भार हरमनप्रीत कौर से हटाकर स्मृति मंधाना को दिया जाना चाहिए। उनका तर्क है कि यह बदलाव न केवल भारतीय क्रिकेट के व्यापक हित में है, बल्कि हरमनप्रीत के खुद के हित में भी है।

कप्तानी के बोझ से उनके प्रदर्शन पर पड़ रहा असर

रंगास्वामी ने माना कि वैश्विक खिताब जीतने के तुरंत बाद बदलाव की मांग करना अलोकप्रिय हो सकता है, लेकिन उन्होंने जोर दिया कि यह बड़ी तस्वीर के बारे में है। उन्होंने कहा कि 'इस तरह की सफलता के बाद जब यह बात आती है, तो इसे अच्छी तरह से लिया जाएगा, लेकिन भारतीय क्रिकेट के हित में और हरमन के खुद के हित में मुझे लगता है कि निरंतरता के बोझ के बिना वह एक बल्लेबाज के रूप में बहुत अधिक योगदान दे सकती हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'उनके पास अभी भी तीन-चार साल तक क्रिकेट जर्नी बाकी है।'

रंगास्वामी ने जोर देकर कहा कि हरमनप्रीत कौर एक बल्लेबाज और फील्डर के तौर पर शानदार हैं, 'लेकिन रणनीतिक रूप से वह कभी-कभी लड़खड़ा जाती हैं। मेरा मानना है कि अगर वह कप्तानी के बोझ से मुक्त होती हैं, तो वह एक बल्लेबाज के रूप में और अधिक योगदान दे सकती हैं।' उनका मानना है कि यह बदलाव ओवरड्यू हो चुका है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें