Market news : नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) 8 दिसंबर, 2025 से इक्विटी फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) के लिए एक प्री-ओपन सेशन शुरू करेगा, जिससे ट्रेडर्स को नियमित सत्र शुरू होने से पहले इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स में शुरुआती कीमतों का पता लगाने की सुविधा मिल जाएगी। यह कदम डेरिवेटिव मार्केट को भी इक्विटी कैश मार्केट की तरह प्री-ओपन कॉल ऑक्शन की सुविधा देने के लिए उठाया गया है। इस पर एक्सचेंज ने कहा है कि वह डेरिवेटिव मार्केट में भी प्राइस डिस्कवरी में सुधार और स्टेबिलिटी सुनिश्चित करने के लिए कैश मार्केट की तरह की 15 मिनट की विंडो का इस्तेमाल करेगा।
