Get App

Market news: NSE शुरू करेगा एफएंडओ में प्री-ओपन सेशन, ट्रेडर्स को मिलेगी फ्यूचर्स प्राइसिंग की पहली झलक

Market news : NSE का F&O प्री-ओपन सेशन सुबह 9:00 बजे से 9:15 बजे तक चलेगा और कॉल ऑक्शन फॉर्मेट का पालन करेगा। यह सुविधा शुरुआत में सिंगल स्टॉक्स और इंडेक्सों पर चालू महीने के वायदा सौदों पर लागू होगी

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Nov 04, 2025 पर 10:05 AM
Market news: NSE शुरू करेगा एफएंडओ में प्री-ओपन सेशन, ट्रेडर्स को मिलेगी फ्यूचर्स प्राइसिंग की पहली झलक
Pre-open session in F&O : यह सुविधा शुरुआत में सिंगल स्टॉक्स और इंडेक्सों पर चालू महीने के वायदा सौदों पर लागू होगी और एक्सपायरी से पहले अंतिम पांच कारोबारी दिनों में अगले माह के कॉन्ट्रैक्टों तक लागू होगी

Market news : नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) 8 दिसंबर, 2025 से इक्विटी फ्यूचर्स एंड ऑप्शंस (F&O) के लिए एक प्री-ओपन सेशन शुरू करेगा, जिससे ट्रेडर्स को नियमित सत्र शुरू होने से पहले इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स में शुरुआती कीमतों का पता लगाने की सुविधा मिल जाएगी। यह कदम डेरिवेटिव मार्केट को भी इक्विटी कैश मार्केट की तरह प्री-ओपन कॉल ऑक्शन की सुविधा देने के लिए उठाया गया है। इस पर एक्सचेंज ने कहा है कि वह डेरिवेटिव मार्केट में भी प्राइस डिस्कवरी में सुधार और स्टेबिलिटी सुनिश्चित करने के लिए कैश मार्केट की तरह की 15 मिनट की विंडो का इस्तेमाल करेगा।

F&O प्री-ओपन सेशन सुबह 9:00 बजे से 9:15 बजे तक चलेगा। यहा कॉल ऑक्शन फॉर्मेट पर आधारित होगा। सुबह 9:07-9:08 बजे के बीच रैंडम क्लोजर तक ऑर्डर एंट्री, मॉडीफिकेशन और कैंसिलेशन की अनुमति होगी, उसके बाद सुबह 9:12 बजे तक मूल्य निर्धारण और ट्रेड मिलान होगा। तीन मिनट के बफर के बाद सुबह 9:15 बजे रेग्युलर ट्रेंडिंग शुरू हो जाएगी।

NSE का F&O प्री-ओपन सेशन कैसे काम करेगा?

यह सुविधा शुरुआत में सिंगल स्टॉक्स और इंडेक्सों पर चालू महीने के वायदा सौदों पर लागू होगी और एक्सपायरी से पहले अंतिम पांच कारोबारी दिनों में अगले माह के कॉन्ट्रैक्टों तक लागू होगी। ऑप्शन, स्प्रेड और कॉर्पोरेट-एक्शन एक्स-डेट इस सुविधा से बाहर रखे गए हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें