Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today : विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली लगातार चौथे दिन जारी रही और उन्होंने 3 नवंबर को 1883 करोड़ रुपये के इक्विटी बेचे। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने लगातार 8वें सत्र में अपनी खरीद जारी रखी और उन्होंने इस दिन 3500 करोड़ रुपये से अधिक की इक्विटी खरीदी

अपडेटेड Nov 04, 2025 पर 9:18 AM
Story continues below Advertisement
Market Today : कमजोर अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों और फेडरल रिजर्व के नीतिगत नजरिए को लेकर बनी अनिश्चितता के कारण मंगलवार को एशियाई शेयर बाजार में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है

Market news : भारतीय बाजारों के लिए आज कमजोर संकेत देखने को मिल रहे हैं। FIIs की कैश और वायदा दोनों में बिकवाली हुई है। गिफ्ट निफ्टी में कमजोरी है। एशियाई बाजार भी नरम है। कल अमेरिकी बाजार मिलेजुले रहे थे। डाओ जोंस 200 प्वाइंट से ज्यादा फिसला था। लेकिन S&P और नैस्डैक में हल्की बढ़त रही थी। करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूची जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

मिले-जुले रहे टाइटन के नतीजे

टाइटन के दूसरी तिमाही के नतीजे मिले-जुले रहे हैं। इस अवधि में कंपनी का रेवेन्यू उम्मीद से ज्यादा 25 फीसदी बढ़ा है। लेकिन मुनाफे और मार्जिन का आंकड़ा अनुमान से कमजोर रहा है। कंपनी का मुनाफा 42.7 फीसदी बढ़कर 1,006 करोड़ रुपए रहा है। वहीं, आय 25.1 फीसदी बढ़कर 16,534 करोड़ रुपए रही है।


भारती एयरटेल के अच्छे नतीजे

Q2 में भारती एयरटेल के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे हैं। कंपनी का मुनाफा 14% तो रेवेन्यू 5% बढ़ा है। मार्जिन में भी हल्की बढ़त रही है। ARPU 250 रुपये से बढ़कर 256 रुपये रहा है। कंपनी के बोर्ड ने इंडस टावर में 5% तक हिस्सा बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। वहीं भारती हेक्साकॉम का भी प्रॉफिट और मार्जिन बढ़ा है।

पावरग्रिड के कमजोर नतीजे

पावर ग्रिड के Q2 रिजल्ट अनुमान से कमजोर रहे हैं। कंपनी के मुनाफे और EBITDA में 6% की कमी आई है। मार्जिन पर भी तगड़ी मार पड़ी है। हालांकि रेवेन्यू में 2% की बढ़त देखने को मिली है।

निफ्टी की 5 कंपनियों के नतीजे आज

नतीजों के लिहाज से आज बड़ा दिन है। आज SBI, M&M और इंडिगो समेत निफ्टी की 5 कंपनियों के नतीजे आएंगे। SBI का मुनाफा 7% घट सकता है। साथ ही NIM पर भी हल्का दबाव संभव है। वहीं, वायदा की 5 कंपनियों के नतीजों का भी इंतजार रहेगा।

हीरो मोटो की अक्टूबर बिक्री अनुमान से कम

अक्टूबर में हीरो मोटो की बिक्री अनुमान से कम रही है। सालाना आधार पर इसकी कुल बिक्री 6.5 परसेंट घटी है। कंपनी ने कुल 6 लाख 36 हजार गाड़ियां बेचीं हैं। वहीं एक्सपोर्ट में 42 परसेंट का उछाल दिखा है।

आज खुलेगा GROWW का IPO

आज देश के बड़े स्टॉक ब्रोकर GROWW का IPO खुलेगा। इसका प्राइस बैंड 95 से 100 रुपए प्रति शेयर के बीच है। इस आईपीओ से कंपनी की करीब 6,630 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। एंकर निवेशकों से करीब 50,000 करोड़ की बोलियां मिली हैं।

गिफ्ट निफ्टी

गिफ्ट निफ्टी 43 अंक यानी 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 25,877 के आसपास कारोबार कर रहा है,जो दिन की फ्लैट से निगेटिव शुरुआत का संकेत देता है।

एशियाई बाजारों में सुस्ती

कमजोर अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों और फेडरल रिजर्व के नीतिगत नजरिए को लेकर बनी अनिश्चितता के कारण मंगलवार को एशियाई शेयर बाजार में मिलाजुला कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान के निक्केई में 0.07 फीसद की कमजोरी दिख रही है। वहीं, स्ट्रेट टाइम्स 0.20 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। जबकि, हैंगसेंग में 0.41 फीसदी की कमजोरी है। ताइवान का बाजार 0.54 फीसदी और कोस्पी 1.57 फीसदी की कमजोरी दिखा रहा है। SET Composite में 0.12 फीसदी और Jakarta Composite में 26.50 फीसदी की तेजी है। जबकि, Shanghai Composite 0.06 फीसदी की कमजोरी देखने को मिल रही है।

अमेरिकी बाज़ार

सोमवार को एसएंडपी 500 और नैस्डैक इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 226.19 अंक या 0.48% गिरकर 47,336.68 पर, एसएंडपी 500 11.77 अंक या 0.17% बढ़कर 6,851.97 पर और नैस्डैक कंपोजिट 109.77 अंक या 0.46% बढ़कर 23,834.72 पर पहुंच गया।

FII और DII फंड फ्लो

विदेशी संस्थागत निवेशकों की बिकवाली लगातार चौथे दिन जारी रही और उन्होंने 3 नवंबर को 1883 करोड़ रुपये के इक्विटी बेचे। हालांकि, घरेलू संस्थागत निवेशकों ने लगातार 8वें सत्र में अपनी खरीद जारी रखी और उन्होंने इस दिन 3500 करोड़ रुपये से अधिक की इक्विटी खरीदी।

 

 

 

Market today : जब तक सभी इंडीकेटर पॉजिटिव नहीं हो जाते, तब तक बाजार में जारी रह सकता है कंसोलीडेशन

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।