Groww IPO: स्टॉक ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म ग्रो (Groww) की पैरेंट कंपनी बिलेनियर्स गैराज वेंचर्स लिमिटेड का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज 4 नवंबर से बोली के लिए खुल गया है। यह आईपीओ 7 नवंबर को बंद होगा। ग्रो अपने आईपीओ से कुल 6,632 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। इसमें से 1,060 करोड़ रुपये को नए शेयर जारी करके जुटाया जाएगा। वहीं इसके मौजूदा निवेशक 55.72 करोड़ शेयरों को ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचेंगे।
