Get App

Groww का IPO आज से खुला, एंकर निवेशकों से जुटाए ₹2,984 करोड़, क्या आपको करना चाहिए निवेश?

Wockhardt Shares: फार्मा सेक्टर की कंपनी वॉकहार्ट लिमिटेड घाटे से मुनाफे में आ गई है। कंपनी ने सितंबर तिमाही के दौरान 82 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया, जबकि इसकी पिछली तिमाही में कंपनी 108 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। वहीं एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी 16 करोड़ रुपये के शुद्ध नुकसान में रही थी

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 04, 2025 पर 10:18 AM
Groww का IPO आज से खुला, एंकर निवेशकों से जुटाए ₹2,984 करोड़, क्या आपको करना चाहिए निवेश?
Groww IPO: ग्रो के शेयरों का GMP फिलहाल लगभग 16.5 रुपये प्रति शेयर चल रहा है

Groww IPO: स्टॉक ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म ग्रो (Groww) की पैरेंट कंपनी बिलेनियर्स गैराज वेंचर्स लिमिटेड का इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) आज 4 नवंबर से बोली के लिए खुल गया है। यह आईपीओ 7 नवंबर को बंद होगा। ग्रो अपने आईपीओ से कुल 6,632 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है। इसमें से 1,060 करोड़ रुपये को नए शेयर जारी करके जुटाया जाएगा। वहीं इसके मौजूदा निवेशक 55.72 करोड़ शेयरों को ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचेंगे।

कंपनी ने अपने शेयरों के लिए 95 से 100 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। रिटेल निवेशक कम से कम 150 शेयरों (एक लॉट) के लिए बोली लगा सकते हैं, यानी न्यूनतम निवेश 15,000 रुपये का होगा। इसके बाद वे 150 के मल्टीपल में आवेदन कर सकते हैं।

Groww IPO: ब्रोकरेज फर्मों का क्या है कहना?

ब्रोकरेज फर्म अरिहंत कैपिटल ने इस आईपीओ को 'लिस्टिंग गेन के लिए सब्सक्राइब' करने की सलाह दी है। ब्रोकरेज ने कहा कि भारत में रिटेल निवेशकों की संख्या अगले कुछ सालों में 6.6–7.2 करोड़ से बढ़कर 12–13 करोड़ तक पहुंच सकती है। Groww का डिजिटल नेटवर्क भारत के 98.36% पिन कोड्स को कवर करता है, और यह NSE पर सबसे एक्टिव रिटेल ट्रेडर्स में अग्रणी है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें