Get App

Stocks to Watch: मंगलवार 4 नवंबर को इन 13 शेयरों पर रखें नजर, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका

Stocks to Watch: मंगलवार, 4 नवंबर को बाजार में 13 बड़ी कंपनियों के शेयर सुर्खियों में रहेंगे। इनमें टाइटन, एयरटेल, हिटाची एनर्जी जैसे बड़े नाम शामिल हैं। चेक करें पूरी लिस्ट।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 03, 2025 पर 9:09 PM
Stocks to Watch: मंगलवार 4 नवंबर को इन 13 शेयरों पर रखें नजर, मिल सकता है तगड़ी कमाई का मौका
भारती एयरटेल का मुनाफा तिमाही आधार पर 14.2% बढ़कर ₹6,791 करोड़ हो गया है।

Stocks to Watch: मंगलवार, 4 नवंबर को बाजार में कई कंपनियों के शेयरों पर नजर रहेगी, जिन्होंने तिमाही नतीजों में मजबूत प्रदर्शन दिखाया है या बड़े ऐलान किए हैं। इनमें टाइटन, भारती एयरटेल, हिटाची एनर्जी, और वॉकहार्ट जैसी दिग्गज नाम शामिल हैं। आइए जानते हैं कि मंगलवार के कारोबारी सत्र में किन 13 स्टॉक्स पर निवेशकों और ट्रेडर्स की नजर रहेगी।

Titan Company Ltd

टाटा ग्रुप की Titan Company Ltd का सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट 43% बढ़कर ₹1,006 करोड़ पहुंच गया। पिछले साल इसी तिमाही में यह ₹705 करोड़ था। सोने की कीमतों में तेज बढ़ोतरी ने कंपनी की कमाई को मजबूत बढ़त दी। Tanishq और CaratLane जैसे ज्वेलरी ब्रांड्स की मालिक टाइटन का रेवेन्यू 25% बढ़ाकर ₹16,534 करोड़ हो गया।

Bharti Airtel

सब समाचार

+ और भी पढ़ें