Get App

बेइंतहा प्यार, नीले ड्रम का खौफ! पत्नी की शादी उसके प्रेमी से कराना चाहता है मेरठ का ये पति

पुलिस को दिए गए लिखित आवेदन में, सरूरपुर निवासी ने अपनी तलाकशुदा पत्नी का निकाह उसके प्रेमी, जो उसी गांव का एक युवक है, उसके साथ करने की अनुमति मांगी। उसने लिखा कि दोनों परिवार सहमत हैं और भविष्य में उसकी पूर्व पत्नी या उसके प्रेमी को परेशान नहीं किया जाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 03, 2025 पर 9:06 PM
बेइंतहा प्यार, नीले ड्रम का खौफ! पत्नी की शादी उसके प्रेमी से कराना चाहता है मेरठ का ये पति
पत्नी की शादी उसके प्रेमी से कराना चाहता है मेरठ का ये पति (IMAGE-AI)

मेरठ पुलिस को उस समय अजीबोगरीब स्थिति का सामना करना पड़ा, जब 15 साल से शादीशुदा और तीन बच्चों का पिता एक व्यक्ति सरूरपुर पुलिस थाने में एक बड़ी ही अजीबोगरीब मांग लेकर पहुंचा- वह अपनी पत्नी की उसके प्रेमी से शादी कराना चाहता है, जिसके आधिकारिक अनुमति चाहिए। राजमिस्त्री का काम करने वाले 38 साल के व्यक्ति ने कहा कि वो ऐसा प्यार के कारण कर रहा है, न कि नाराजगी या गुस्से में आकर।

उन्होंने News18 को बताया, "मैं उससे दिल से प्यार करता था, लेकिन मैं चाहता हूं कि वो खुश रहे- भले ही वो मेरे साथ न हो। मैं मेरठ में एक और 'ब्लू ड्रम' घटना नहीं चाहता।" मेरठ के रहने वाले इस शख्स ने कहा, "जब मैंने वो खबर देखी, तो मैं हिल गया। मैंने तय किया कि मैं उस आदमी की तरह नफरत से खुद को बर्बाद नहीं होने दूंगा। मैंने प्यार और शांति को चुना।"

“ब्लू ड्रम” का जिक्र मेरठ की एक हाल ही की चौंकाने वाली घटना से जुड़ा है। इस मामले में एक व्यक्ति की लाश नीले प्लास्टिक के ड्रम में बंद पाई गई थी। आरोप है कि उसकी पत्नी और उसके प्रेमी ने मिलकर यह वारदात की थी।

पुलिस को दिए गए लिखित आवेदन में, सरूरपुर निवासी ने अपनी तलाकशुदा पत्नी का निकाह उसके प्रेमी, जो उसी गांव का एक युवक है, उसके साथ करने की अनुमति मांगी। उसने लिखा कि दोनों परिवार सहमत हैं और भविष्य में उसकी पूर्व पत्नी या उसके प्रेमी को परेशान नहीं किया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें