अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो मध्य प्रदेश में पुलिस बनने के आपके पास सुनहरा मौका है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन बोर्ड (MPESB) ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) और सूबेदार (स्टेनोग्राफर) के पदों पर भर्ती निकाली है। इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर इसमें आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) और सूबेदार (स्टेनोग्राफर) की ये भर्ती कुल 500 पदों पर निकाली गई है।