Uttarakhand 25th Foundation Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (9 नवंबर) को उत्तराखंड में 8,260 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं से पेयजल, सिंचाई, तकनीकी शिक्षा, ऊर्जा, शहरी विकास, खेल और कौशल विकास सहित कई प्रमुख क्षेत्रों में फायदा मिलेगा। प्रधानमंत्री मोदी उत्तराखंड के गठन के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में शामिल होने के लिए राज्य के दौरे पर पहुंचे हैं। इस दौरे के दौरान पीएम मोदी ने देहरादून में एक जनसभा को भी संबोधित किया।
