Indian Army Group C Recruitment 2025: भारतीय सेना में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। भारतीय सेना में ग्रुप सी के विभिन्न पदों पर बंपर भर्ती निकली है। इसके भर्ती अभियान के तहत कुल 194 खाली पदों को भरा जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 4 अक्टूबर से इंडियन आर्मी की आधिकारिक वेबसाइट indianarmy.nic.in पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 4 अक्टूबर से शुरू होगी। उम्मीदवार 24 अक्टूबर 2025 तक अप्लाई कर सकेंगे।
डायरेक्टरेट जनरल ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स की ओर से ग्रुप सी के अंतर्गत लोअर डिवीजन क्लर्क, फायरमैन, ट्रेड्समैन मेट, वाशरमैन और कुक समेत अलग-अलग कैटेगरी में 194 पदों पर भर्ती निकाली गई है।
इस भर्ती के लिए अभ्यर्थी ऑनलाइन के अलावा ऑफलाइन आवेदन पत्र 4 अक्टूबर से लेकर 24 अक्टूबर 2025 तक रजिस्टर्ड डाक या फिर स्पीड पोस्ट से निर्धारित एड्रेस पर भेज सकते हैं। जिन उम्मीदवारों ने मैट्रिक/12वीं/ITI पास किया है और जिनकी उम्र 18 से 25 वर्ष के बीच है, वे इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
डायरेक्टरेट जनरल ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर्स ने रोजगार समाचार पत्र में ग्रुप सी भर्ती के लिए 194 पदों को भरने की घोषणा की है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्कील और फिजिकल टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन आदि में उनके प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।
नोटिफिकेशन डेट: 29 सितंबर 2025
आवेदन की शुरुआत: 04 अक्टूबर 2025
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख: 24 अक्टूबर 2025
शुल्क भुगतान की तारीख: 24 अक्टूबर 2025
उम्मीदवारों की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/बोर्ड/संस्थान से संबंधित क्षेत्र में 10वीं/12वीं/ITI/डिप्लोमा/डिग्री या समकक्ष योग्यता रखने वाले नौकरी आवेदक ग्रुप सी पदों के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
चयनित उम्मीदवारों को 5,200 से 20,000 रुपये तक सैलरी मिलेगी।
इसके लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं है। उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया के लिए निःशुल्क आवेदन कर सकते हैं।