Get App

Earthquake: अंडमान और निकोबार में आया 5.4 तीव्रता का भूकंप, शक्तिशाली झटके से हिली धरती, कांप गए लोग

Earthquake In Andaman and Nicobar: यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने इस भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी और इसका केंद्र 90 किलोमीटर की गहराई में था। भूकंप के तुरंत बाद मलेशिया ने स्पष्ट किया कि इन झटकों के कारण सुनामी का कोई खतरा नहीं है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Nov 09, 2025 पर 2:40 PM
Earthquake: अंडमान और निकोबार में आया 5.4 तीव्रता का भूकंप, शक्तिशाली झटके से हिली धरती, कांप गए लोग
इस प्राकृतिक आपदा में अभी तक किसी भी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है

Earthquake In Andaman and Nicobar: आज दोपहर 12:06 बजे (IST) भारत के अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भूकंप के शक्तिशाली झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) के अनुसार, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.4 मापी गई। इस प्राकृतिक आपदा में अभी तक किसी भी जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। NCS ने 'X' पर जानकारी दी कि भूकंप का केंद्र 90 किलोमीटर की गहराई पर था।

तीव्रता को लेकर अलग-अलग दावे

भूकंप की तीव्रता को लेकर विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों ने अलग-अलग आंकड़े जारी किए हैं। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) ने भूकंप की तीव्रता 6.07 मापी, जो NCS के आंकड़े से काफी अधिक है। GFZ के अनुसार, भूकंप 10 किलोमीटर (6 मील) की गहराई पर था। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS): USGS ने तीव्रता 5.5 मापी। भूकंप के तुरंत बाद मलेशिया ने स्पष्ट किया कि इन झटकों के कारण सुनामी का कोई खतरा नहीं है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें