पंजाब के संगरूर जिले के पनवां गांव की प्रभजोत कौर ने केंद्र सरकार की "ड्रोन दीदी" योजना के तहत ड्रोन पायलट बनकर अपनी जिंदगी पूरी तरह बदल ली है। उम्मीद फाउंडेशन के सहयोग से उन्होंने गुरुग्राम में ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग ली और लाइसेंस हासिल किया। इसके बाद उन्हें ड्रोन उपकरण मिला और वह अब गांवों में जाकर कृषि कार्यों में किसानों की मदद कर रही हैं।