Get App

Drone Didi Scheme: क्या है ड्रोन दीदी योजना जिसने हजारों महिलाओं को दी नई जिंदगी? जानिए आवेदन से लेकर पूरी प्रक्रिया

Drone Didi Scheme: ड्रोन दीदी योजना केंद्र सरकार की एक प्रभावी पहल है, जो ग्रामीण महिलाओं को ड्रोन तकनीक में प्रशिक्षित कर उन्हें कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना चाहती है। इस योजना के तहत महिलाओं के स्वयं सहायता समूहों (SHGs) को ड्रोन प्रदान किए जाते हैं, साथ ही ड्रोन उड़ाने, कृषि कार्यों में इसका उपयोग करने और ड्रोन की मरम्मत से जुड़ी ट्रेनिंग दी जाती है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 03, 2025 पर 5:31 PM
Drone Didi Scheme: क्या है ड्रोन दीदी योजना जिसने हजारों महिलाओं को दी नई जिंदगी? जानिए आवेदन से लेकर पूरी प्रक्रिया

पंजाब के संगरूर जिले के पनवां गांव की प्रभजोत कौर ने केंद्र सरकार की "ड्रोन दीदी" योजना के तहत ड्रोन पायलट बनकर अपनी जिंदगी पूरी तरह बदल ली है। उम्मीद फाउंडेशन के सहयोग से उन्होंने गुरुग्राम में ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग ली और लाइसेंस हासिल किया। इसके बाद उन्हें ड्रोन उपकरण मिला और वह अब गांवों में जाकर कृषि कार्यों में किसानों की मदद कर रही हैं।

प्रभजोत ने कहां से ली ट्रेनिंग

प्रभजोत कौर रोजाना 10 से 15 एकड़ खेत में ड्रोन से कीटनाशक और खाद का स्प्रे करती हैं, जिसके बदले उन्हें प्रति एकड़ 300 रुपये मिलते हैं। फसल के सीजन में उनकी कमाई एक लाख रुपये तक पहुंच जाती है। उनका यह सफर सिर्फ आर्थिक आत्मनिर्भरता तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हजारों महिलाओं के लिए प्रेरणा बन चुका है।

उम्मीद फाउंडेशन के संस्थापक अरविंद खन्ना के अनुसार, इस योजना द्वारा महिलाओं को ड्रोन तकनीक में प्रशिक्षित कर उन्हें कृषि क्षेत्र में रोजगार देना प्रमुख उद्देश्य है। इससे ग्रामीण महिलाएं न केवल अपने परिवार का खर्च चला रही हैं बल्कि कृषि में तकनीकी नवाचार को भी बढ़ावा दे रही हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें