Get App

Market This week:वौलेटिलिटी के बीच वीकली आधार पर बाजार में दिखी बढ़त, हरे निशान में बंद हुए सभी सेक्टर

Market This week: 03 अक्टूबर को खत्म हुए हफ्ते में सेंसेक्स 780.71 अंक यानी 0.97 फीसदी की बढ़त के साथ 81,207.17 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 239.55 अंक यानी 0.97 फीसदी की बढ़त के साथ 24,894.25 के स्तर पर बंद हुआ

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Oct 11, 2025 पर 10:05 AM
Market This week:वौलेटिलिटी के बीच वीकली आधार पर बाजार में दिखी बढ़त, हरे निशान में बंद हुए सभी सेक्टर
बीते हफ्ते सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए। निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 4 फीसदी, निफ्टी मेटल इंडेक्स 4 फीसदी, प्राइवेट बैंक इंडेक्स 2.5 फीसदी, निफ्टी डिफेंस इंडेक्स 2.3 फीसदी, निफ्टी ऑयल एंड गैस इंडेक्स 2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ।

Market This week: अक्टूबर के पहले हफ्ते में बाजार ने पिछले सप्ताह के कुछ नुकसान की भरपाई की और वीकली आधार पर बढ़त लेकर बंद हुआ। दरअसल, आरबीआई की नीतिगत नतीजों के अनुरूप जीडीपी वृद्धि अनुमान में संशोधन और मुद्रास्फीति के अनुमान में कमी, अच्छे मानसून, डीआईआई की लगातार खरीदारी और आगे वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही की मजबूत आय का अनुमान के चलते बाजार को सपोर्ट मिला। इन्ही सभी घरेलू फैक्टर्स के कारण बाजार वीकली आधार पर बढ़त लेकर बंद हुआ।

03 अक्टूबर को खत्म हुए हफ्ते में सेंसेक्स 780.71 अंक यानी 0.97 फीसदी की बढ़त के साथ 81,207.17 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 239.55 अंक यानी 0.97 फीसदी की बढ़त के साथ 24,894.25 के स्तर पर बंद हुआ।

बीते हफ्ते बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 2 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। Sun TV Network, L&T Finance, Aditya Birla Capital, Bank Of India, Aegis Vopak Terminals, National Aluminium Company, Fortis Healthcare मिडकैप के टॉप गेनर रहें। वहीं दूसरी तरफ Dixon Technologies, Hitachi Energy India, KPIT Technologies, Whirlpool of India मिडकैप का टॉप लूजर रहा।

बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स बीते हफ्ते 2 फीसदी की बढ़त लेकर बंद हुआ। Stallion India Fluorochemicals, Sammaan Capital, Tata Investment Corporation, Dynacons Systems and Solutions, Vascon Engineers, Suryoday Small Finance Bank, V2 Retail, John Cockerill India, Indo Thai Securities, Ugro Capital, Borosil Scientific, Panorama Studios International, Good Luck India में 12-33 फीसदी की बढ़त देखने को मिली। जबकि Shankara Building Products, JSW Holdings, Wonder Electricals, Integrated Industries, Man Industries (India), Heubach Colorants India, Permanent Magnet में 10-14 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें