भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा सेंचुरी मारने वाले विकेटकीपर ऋषभ पंत का आज 4 अक्टूबर को जन्मदिन है। वह 28 साल के हो गए हैं। पंत का जन्म 4 अक्टूबर 1997 को उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में हुआ था। वह विकेटकीपर-बैट्समैन हैं और बांए यानि कि लेफ्ट हैंड से बैटिंग करते हैं। पंत शानदार विकेटकीपिंग, आक्रामक बल्लेबाजी और तेजी से रन बनाने की क्षमता के लिए पहचाने जाते हैं। पंत ने 12 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था।