Get App

28 साल के हुए विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत, टेस्ट क्रिकेट में इस मामले में धोनी को छोड़ चुके हैं पीछे

ऋषभ पंत इस समय इंडियन क्रिकेट टीम का हिस्सा नहीं हैं। चोट लगने की वजह से वह मैदान से दूर हैं। ऋषभ पंत के टेस्ट करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने 47 मैचों में 44.50 के एवरेज के साथ 3,427 रन बनाए हैं। पंत ने 12 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Oct 04, 2025 पर 9:51 AM
28 साल के हुए विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत, टेस्ट क्रिकेट में इस मामले में धोनी को छोड़ चुके हैं पीछे
ऋषभ पंत IPL 2025 में सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में बिके थे।

भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा सेंचुरी मारने वाले विकेटकीपर ऋषभ पंत का आज 4 अक्टूबर को जन्मदिन है। वह 28 साल के हो गए हैं। पंत का जन्म 4 अक्टूबर 1997 को उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में हुआ था। वह विकेटकीपर-बैट्समैन हैं और बांए यानि कि लेफ्ट हैंड से बैटिंग करते हैं। पंत शानदार विकेटकीपिंग, आक्रामक बल्लेबाजी और तेजी से रन बनाने की क्षमता के लिए पहचाने जाते हैं। पंत ने 12 साल की उम्र में क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था।

क्रिकेट की कोचिंग उन्होंने दिल्ली की सोनेट क्रिकेट एकेडमी से ली। पंत जब पहली बार दिल्ली आए थे, तो मां के साथ एक गुरुद्वारे में रात बिताई थी। इसके बाद पंत जब भी दिल्ली आते, तो इसी तरह अपने दिन गुजारते, ताकि परिवार पर आर्थिक बोझ कम से कम पड़े।

ऋषभ पंत के टेस्ट करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने 47 मैचों में 44.50 के एवरेज के साथ 3,427 रन बनाए हैं। इनमें 8 सेंचुरी और 18 हाफ सेंचुरी शामिल हैं। टेस्ट क्रिकेट में पंत ने करीब 74 की स्ट्राइक रेट से धुआंधार बल्लेबाजी की है। वनडे मुकाबलों की बात करें तो 31 मैचों में उन्होंने 1 सेंचुरी के साथ 871 रन बनाए हैं। पंत भारत की ओर से 76 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं और 1,209 रन बना चुके हैं।

जब भयानक हादसे का हुए शिकार

सब समाचार

+ और भी पढ़ें