Get App

रोहित शर्मा की टीम में जगह बनाने से लेकर कमान संभालने तक...शुभमन गिल के कप्तान बनने की इनसाइड स्टोरी

Shubman Gill replaces Rohit: इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन के बाद यह साफ हो गया था कि शुभमन गिल भारतीय क्रिकेट के अगले सभी फॉर्मेट के कप्तान होने वाले हैं। और अब, शनिवार को वनडे टीम का कप्तान चुने जाने के साथ वे अपने सपने के और करीब पहुंच गए हैं। गिल को उस टीम की कमान सौंपी गई है, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली अभी भी खिलाड़ी के रूप में मौजूद हैं

Edited By: Rajat Kumarअपडेटेड Oct 04, 2025 पर 9:15 PM
रोहित शर्मा की टीम में जगह बनाने से लेकर कमान संभालने तक...शुभमन गिल के कप्तान बनने की इनसाइड स्टोरी
एशिया कप के दौरान किसी ने सोचा तक नहीं था कि भारतीय क्रिकेट में बड़ा बदलाव होने वाला है

Shubman Gill replaces Rohit: कुछ दिनों पहले यानी एशिया कप के दौरान किसी ने सोचा तक नहीं था कि भारतीय क्रिकेट में बड़ा बदलाव होने वाला है, लेकिन जब शनिवार को टीम का ऐलान हुआ, तो सभी हैरान रह गए। रोहित शर्मा को हटाकर शुभमन गिल को भारतीय वनडे क्रिकेट टीम का नया कप्तान बना दिया गया। रोहित के बाद अब टीम इंडिया की बागडोर युवा गिल का सौंपी गई है। शुभमन गिल अब टीम इंडिया के वनडे और टेस्ट दोनों फॉर्मेट में टीम की कमान संभालेंगे। 38 साल के रोहित शर्मा को हटाकर 26 साल के गिल को कप्तान बनाने की इनसाइड स्टोरी क्या है...आइए जानते हैं।

चलते हैं एक साल पीछे यानी 2024 में। जून 2024 में भारतीय टीम ने 12 साल बाद आईसीसी ट्रॉफी का सूखा खत्म किया था और टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। ये खिताब टीम इंडिया के लिए एक नए युग की शुरुआत देने वाला साबित हुआ। क्योंकि इसी समय टीम के दो दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा ने विश्व कप जीतने के बाद टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान किया था। इसके कुछ महीने बाद, मई 2025 में, दोनों दिग्गजों ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दौरान ही टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास की घोषणा कर दी, ठीक उस समय जब इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू होने वाली थी।

इंग्लैंड दौरे से पहले शुभमन गिल को भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया। इस फैसले के साथ ही भारतीय क्रिकेट के इतिहास में एक नए अध्याय की शुरुआत हुई, जिसने टीम के भविष्य और नेतृत्व दोनों में बड़ा बदलाव ला दिया।

 अजीत अगरकर ने बताई वजह

इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन के बाद यह साफ हो गया था कि शुभमन गिल भारतीय क्रिकेट के अगले सभी फॉर्मेट के कप्तान होने वाले हैं। और अब, शनिवार को वनडे टीम का कप्तान चुने जाने के साथ वे अपने सपने के और करीब पहुंच गए हैं। गिल को उस टीम की कमान सौंपी गई है, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली अभी भी खिलाड़ी के रूप में मौजूद हैं। इस फैसले पर टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने अहमदाबाद में मीडिया से बात करते हुए कहा, “तीन अलग-अलग फॉर्मेट के लिए तीन अलग-अलग कप्तान रखना व्यावहारिक रूप से संभव नहीं है। हमें अब से ही 2027 विश्व कप की तैयारी शुरू करनी होगी।”

‘परफॉर्मेंस फर्स्ट’ की नीति पर काम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें