Rohit-Virat: ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। बीसीसीआई ने वनडे और टी20 के लिए सीरीज का ऐलान कर दिया है। इस सीरीज में रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को वनडे टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाए जाने के फैसले से हर कोई हैरान था। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी जीती है। इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली मैदान पर वापसी कर रहे हैं। वहीं अब विराट और रोहित के 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप खेलने को लेकर बड़ी खबर आ रही है।