Get App

Delhi weather: येलो अलर्ट जारी! दिल्ली में तूफानी हवाओं और गरज के साथ बारिश का असर

Delhi weather: दिल्ली में रविवार की शाम से पश्चिमी विक्षोभ का असर दिखने लगा है। इसके चलते हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाओं की संभावना है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। सोमवार और मंगलवार को तापमान में गिरावट आएगी और बारिश से राजधानी की हवा साफ-सुथरी और प्रदूषण मुक्त हो सकती है

Edited By: Anchal Jhaअपडेटेड Oct 05, 2025 पर 12:46 PM
Delhi weather: येलो अलर्ट जारी! दिल्ली में तूफानी हवाओं और गरज के साथ बारिश का असर
Delhi weather: सोमवार और मंगलवार को तापमान में गिरावट आएगी और अधिकतम तापमान 28-30 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है

राजधानी दिल्ली में रविवार की शाम से पश्चिमी विक्षोभ का असर महसूस किया जा सकता है, जिससे मौसम में अचानक बदलाव आने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, इस सिस्टम के कारण दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाओं का असर दिखाई दे सकता है। येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें 40-50 किमी/घंटा की गति से तेज हवाओं के साथ गरज और छींटों की संभावना बताई गई है। इस दौरान राजधानी के ज्यादातर हिस्सों में ठंडी हवाओं का अनुभव हो सकता है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी। सोमवार और मंगलवार को बारिश और तेज हवाओं के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी कमी आने की संभावना है।

इससे दिल्लीवासियों को हल्की ठंड का अहसास होगा। इसके अलावा, बारिश से राजधानी की हवा में मौजूद प्रदूषक तत्वों को हटाने में मदद मिलेगी, जिससे वायु गुणवत्ता बेहतर होने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने लोगों को जरूरी सावधानियां बरतने की सलाह भी दी है।

रविवार और सोमवार की बारिश

मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को राजधानी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। सोमवार को तेज हवा के साथ जोरदार बारिश होने की संभावना है। मंगलवार तक बारिश जारी रहने की संभावना है, जिससे दिल्ली का तापमान घट सकता है और हल्की ठंड महसूस हो सकती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें