राजधानी दिल्ली में रविवार की शाम से पश्चिमी विक्षोभ का असर महसूस किया जा सकता है, जिससे मौसम में अचानक बदलाव आने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, इस सिस्टम के कारण दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाओं का असर दिखाई दे सकता है। येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें 40-50 किमी/घंटा की गति से तेज हवाओं के साथ गरज और छींटों की संभावना बताई गई है। इस दौरान राजधानी के ज्यादातर हिस्सों में ठंडी हवाओं का अनुभव हो सकता है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी। सोमवार और मंगलवार को बारिश और तेज हवाओं के कारण अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी कमी आने की संभावना है।