India Women vs Pakistan Women Live Streaming: महिला वनडे विश्व कप 2025 के 6वें मुकाबले में भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच वनडे विश्व कप 2025 का सबसे चर्चित मुकाबला 5 अक्टूबर को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम जीत के साथ इस टूर्नामेंट की शुरुआत की है वहीं पाकिस्तान को पहले मुकाबले में हार मिली है। भारतीय टीम श्रीलंका पर जीत के बाद टूर्नामेंट में अपनी लगातार 12वीं वनडे जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।