Get App

IND vs WI: 'बाकी सब फेक है... ', जीत के बाद जसप्रीत बुमराह ने किसके लिए कही ये बात

Jasprit Bumrah : बुमराह का ये मजाकिया अंदाज फैंस को खूब पसंद आया और सोशल मीडिया पर ये पोस्ट तेजी से वायरल हो गई। लोगों ने दोनों खिलाड़ियों की टीम स्पिरिट और दोस्ती की जमकर तारीफ की। इस जीत के साथ भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना दबदबा और मजबूत कर लिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 05, 2025 पर 2:33 PM
IND vs WI: 'बाकी सब फेक है... ', जीत के बाद जसप्रीत बुमराह ने किसके लिए कही ये बात
जीत के बाद जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज दोनों सुर्खियों में आ गए।

Jasprit Bumrah : भारत ने शनिवार को वेस्टइंडीज को शानदार तरीके से हराकर अपने घरेलू मैदान पर जीत का सिलसिला बरकरार रखाइस जीत के बाद जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज दोनों सुर्खियों में आ गए। मैच के दौरान सिराज ने बेहतरीन गेंदबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज के बल्लेबाज चंद्रपॉल को आउट किया, जिसके बाद बुमराह और सिराज ने मैदान पर जोरदार जश्न मनाया।

बुमराह ने किया मजेदार पोस्ट

मैच खत्म होने के बाद बुमराह ने अपने इंस्टाग्राम पर सिराज के लिए एक मज़ेदार पोस्ट शेयर की। उन्होंने सिराज के साथ एक फोटो डालते हुए कैप्शन लिखा मोहमम्मद सिराज ऑफिशियल... क्योंकि सब नकली हैं, ठीक है। असली तो सिराज है।” बुमराह का ये मजकिया अंदाज फैंस को खूब पसंद आया और सोशल मीडिया पर ये पोस्ट तेजी से वायरल हो गई। लोगों ने दोनों खिलाड़ियों की टीम स्पिरिट और दोस्ती की जमकर तारीफ की। इस जीत के साथ भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना दबदबा और मजबूत कर लिया।

वायरल हुआ पोस्ट

ये लाइन क्रिकेट फैंस के बीच तुरंत वायरल हो गई, क्योंकि इसमें सिराज के पुराने मशहूर वीडियो का ज़िक्र था। उस वीडियो में सिराज ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा था, “मोहम्मद सिराज ऑफिशियल की आईडी असली है, बाकी सब नकली हैं।” उस वक्त ये वीडियो इंटरनेट पर खूब चला था और लोगों को बहुत पसंद आया था। अब जब बुमराह ने उसी बात को अपने पोस्ट में दोहराया, तो फैंस के लिए ये पुरानी यादें ताजा हो गईं। बुमराह का ये मजेदार अंदाज़ सिराज के शानदार प्रदर्शन की तारीफ करने का हल्का-फुल्का और प्यारा तरीका था।

सिराज ने किया था कमाल का प्रदर्शन

सब समाचार

+ और भी पढ़ें