Get App

OnePlus 15T जल्द हो सकता है लॉन्च, कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ मिल सकते हैं बेहतरीन फीचर्स

OnePlus 15T: चीन की स्मार्टफोन कंपनी OnePlus इस बार OnePlus 13T के सक्सेस होने के बाद 15T लॉन्च करने की तैयारी में है। हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन शुरुआती लीक में इसके कुछ अहम डिटेल सामने आए हैं।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 08, 2025 पर 9:24 AM
OnePlus 15T जल्द हो सकता है लॉन्च, कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ मिल सकते हैं बेहतरीन फीचर्स
OnePlus 15T जल्द हो सकता है लॉन्च, कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ मिल सकते हैं बेहतरीन फीचर्स

OnePlus 15T: चीन की स्मार्टफोन कंपनी OnePlus इस बार OnePlus 13T के सक्सेस होने के बाद 15T लॉन्च करने की तैयारी में है। हालांकि, कंपनी की तरफ से अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन शुरुआती लीक में इसके कुछ अहम डिटेल सामने आए हैं। एक टिप्स्टर के मुताबिक, अपकमिंग फोन अपने हार्डवेयर के मामले में बड़े अपग्रेड्स के साथ आ सकता है। ये फोन भारत में OnePlus 15s नाम से लॉन्च हो सकता है, जिसमें भारतीय यूजर्स के लिए कुछ मामूली बदलाव किए जाएंगे और इसे OnePlus 13s का सक्सेसर माना जा रहा है।

OnePlus 15T का संभावित लॉन्च टाइमलाइन और स्पेसिफिकेशन्स

चीनी प्लेटफॉर्म Weibo पर टिप्स्टर Smart Pikachu द्वारा शेयर की गई डिटेल के मुताबिक, OnePlus 15T में 6.3-इंच का फ्लैट AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसके किनारे थोड़े गोल होंगे। इसमें Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट दिए जाने की उम्मीद है। साथ ही इसमें 7,000mAh या उससे ज्यादा की बैटरी होने की संभावना है।

इसके अलावा, स्मार्टफोन में मेटल मिड-फ्रेम और मिनिमलिस्ट कैमरा मॉड्यूल डिजाइन देखने को मिल सकता है। हैंडसेट में कस्टमाइजेबल मल्टी-फंक्शन बटन भी मिलने की उम्मीद है। सिक्योरिटी के लिए, इसमें इन-डिस्प्ले अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने की उम्मीद है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें