Get App

Vi Protect: अब स्पैम और फ्रॉड कॉल से मिलेगी पूरी सुरक्षा, AI करेगा रियल टाइम में पहचान

Vi Protect: अगर आप स्पैम और फ्रॉड कॉल से परेशान हैं, और आपको समझ नहीं आ रहा है कि क्या किया जाए। तो यह आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। दरअसल, वोडाफोन आइडिया ने Vi Protect नाम की एक AI-पावर्ड इनिशिएटिव लॉन्च की है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 09, 2025 पर 12:41 PM
Vi Protect: अब स्पैम और फ्रॉड कॉल से मिलेगी पूरी सुरक्षा, AI करेगा रियल टाइम में पहचान
Vi Protect: अब स्पैम और फ्रॉड कॉल से मिलेगी पूरी सुरक्षा, AI करेगा रियल टाइम में पहचान

Vi Protect: अगर आप स्पैम और फ्रॉड कॉल से परेशान हैं, और आपको समझ नहीं आ रहा है कि क्या किया जाए। तो यह आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। दरअसल, वोडाफोन आइडिया ने Vi Protect नाम की एक AI-पावर्ड इनिशिएटिव लॉन्च की है। जिसका काम स्पैम और साइबर अटैक के खिलाफ सुरक्षा को बेहतर बनाना है। ये घोषणा इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 (IMC 2025) में की गई। चलिए अब इसके बारे में डिटेल में जानते हैं।

Vi Protect प्रोग्राम को कंज्यूमर, नेटवर्क और एंटरप्राइज यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है, ताकि उन्हें स्पैम, स्कैम और साइबर अटैक्स से एक ही प्लेटफॉर्म के तहत सुरक्षा मिल सके। इस इनिशिएटिव के हिस्से के रूप में, AI-पावर्ड इनिशिएटिव में दो मेजर सिस्टम शामिल हैं- एक AI बेस्ड वॉयस स्पैम डिटेक्शन सिस्टम और एक AI ड्रिवन साइबर डिफेंस और इंसिडेंट रिस्पॉन्स सिस्टम। जहां स्पैम डिटेक्शन सिस्टम रियल टाइम में फ्रॉड कॉल्स की पहचान कर उन्हें फ्लैग करता है, वहीं नेटवर्क डिफेंस सिस्टम Vi के नेटवर्क और एंटरप्राइज ऑपरेशन्स को साइबर अटैक्स से बचाने में मदद करता है।

Vi का वॉयस स्पैम डिटेक्शन सिस्टम कैसे काम करता है?

Voice Spam Detection System, AI मॉडल्स, वेब क्रॉलर और कस्टमर फीडबैक की मदद से रियल टाइम में स्पैम और फ्रॉड कॉल्स की पहचान करता है। जब कोई Unknown Number किसी Vi यूजर को कॉल करता है, तो कॉल स्क्रीन पर ‘Suspected Spam’ अलर्ट दिखता है, जिससे यूजर तय कर सकते हैं कि कॉल उठानी है या नहीं। थर्ड पार्टी कॉलर आईडी ऐप्स के विपरीत, ये फीचर सीधे Vi के नेटवर्क में इंटीग्रेटेड है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें