Silver Prices Surge : कोटक म्यूचुअल फंड ने सिल्वर ETF में एक मुश्त निवेश पर रोक लगा दी है। ग्लोबल कीमतों के मुकाबले घरेलू चांदी के प्रीमियम में तेज उछाल के चलते ये फैसला लिया गया है। कल CNBC- आवाज़ ने सबसे पहले प्राइस गैप का मुद्दा उठाया थी। CNBC- आवाज़ से एक्सक्लूसिव बातचीत में कोटक AMC के MD नीलेश शाह ने सिल्वर ETF में सतर्क रहने की सलाह दी थी। उन्होंने निवेशकों को पूरी रीजनिंग के साथ समझाया था कि क्यों सिल्वर ETF से दूर रहना चाहिए।