Market trend : दलाल स्ट्रीट के प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र में तेजी दिखा रहे हैं। फिलहाल 10 बजे के आसपास सेंसेक्स 278.71 अंक या 0.34 प्रतिशत बढ़कर 82,450.81 पर और निफ्टी 89.45 अंक या 0.36 प्रतिशत बढ़कर 25,271.25 पर दिख रहे हैं। लगभग 2292 शेयरों में तेजी और 1009 शेयरों में गिरावट नजर आ रही है। वहीं, 152 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
TCS के उम्मीद से बेहतर नतीजों के बावजूद आईटी शेयरों में कोई खास उत्साह नहीं दिख रहा है। आईटी इंडेक्स सपाट दिख रहा है। जिसमें टेक महिंद्रा, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स और टीसीएस की लीडरशिप कुछ बिकवाली हुई है। TCS ने बेहतर रेवेन्यू और मार्जिन आंकड़े पेश किए हैं। मेटल, ऑटो, फार्मा और एफएमसीजी शेयरों में भी 0.1 से 0.8 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिल रही है। दूसरी ओर,बैंक निफ्टी, निफ्टी ऑयल एंड गैस और निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स मामूली बढ़त के साथ कारोबार तकर रहे हैं।
बाजार जानकारों का कहना है कि मार्केट का रुख सतर्कतापूर्ण और आशावादी बना हुआ है। इसे नए ग्लोबल संकेतों और मजबूत घरेलू गति का सपोर्ट मिल रहा है। हालांकि वोलैटिलिटी और प्रतिकूल बाहरी परिस्थितियां बाजार की तेजी पर अंकुश लगा सकती हैं। हालाँकि,दुनिया भर में हो रही सकारात्मक घटनाएं और विदेशी संस्थागत निवेशकों की रणनीति में बदलाव (पिछले तीन कारोबारी दिनों में एफआईआई नकदी बाजार में खरीदार रहे) बाजार के लिए शुभ संकेत हैं।
जियोजित इन्वेस्टमेंट के चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजिस्ट वीके विजयकुमार का कहना कि हालांकि भारतीय बाजारों का वैल्यूएशन दूसरे अधिकांश बाजारों की तुलना में अपेक्षाकृत हाई बना हुआ है,लेकिन शॉर्ट-कवरिंग बाजार को और ऊपर ले जा सकती है। इसकी काफी ज्यादा संभावना है क्योंकि बाजार में शॉर्ट पोजीशन अभी भी हाई लेवल पर है।
तकनीकी नजरिए से देखें तो निफ्टी 25,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर के आसपास मंडरा रहा है, जहां कई सपोर्ट स्तर एक-दूसरे से सटे हुए हैं। सैमको सिक्योरिटीज के डेरिवेटिव्स रिसर्च एनालिस्ट धुपेश धमेजा का कहना है कि 24,900 और 24,950 के बीच का जोन एक महत्वपूर्ण "गिरावट पर खरीदारी" के लिए उपयुक्त जोन बन गया है। ऊपर की ओर, 25,200-25,250 के रेजिस्टें बैंड के ऊपर मजबूत ब्रेकआउट एक मजबूत शॉर्ट-कवरिंग रैली को गति देने के लिए जरूरी है, जबकि ऐसा न होने पर निकट भविष्य में मंदड़ियों का दबदबा बना रह सकता है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।