Stocks to Watch: हफ्ते का आखिरी कारोबारी दिन; एक लिस्टिंग और Wipro, Lemon Tree, CarTrade समेत इन पर रखें नजर
Stocks to Watch: गिफ्ट निफ्टी से आज हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन स्टॉक मार्केट में सुस्त शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। इंट्रा-डे में बात करें तो आज एक लिस्टिंग के साथ विप्रो (Wipro), लेमन ट्री होटल्स (Lemon Tree Hotels), रेल विकास निगम (Rail Vikas Nigam) और कारट्रेड टेक (CarTrade Tech) समेत इन शेयरों पर नजर रखें। चेक करें स्टॉक्स की लिस्ट जिनमें किसी खास वजह से तेज उठा-पटक के आसार हैं और बनाएं इंट्रा-डे के लिए सॉलिड स्ट्रैटेजी
एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स की मंथली एक्सपायरी को सेंसेक्स (Sensex) 110.87 प्वाइंट्स यानी 0.13% की बढ़त के साथ 85,720.38 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 10.25 प्वाइंट्स यानी 0.04% के उछाल के साथ 26,215.55 पर बंद हुआ था।
Stocks to Watch: वैश्विक मार्केट से मिले-जुले रुझानों के बीच गिफ्ट निफ्टी से आज घरेलू मार्केट में सुस्त शुरुआत के संकेत मिल रहे हैं। एक कारोबारी दिन पहले सेंसेक्स की मंथली एक्सपायरी को सेंसेक्स (Sensex) 110.87 प्वाइंट्स यानी 0.13% की बढ़त के साथ 85,720.38 और निफ्टी 50 (Nifty 50) 10.25 प्वाइंट्स यानी 0.04% के उछाल के साथ 26,215.55 पर बंद हुआ था। अब आज इंडिविजुअल स्टॉक्स की बात करें तो कुछ कंपनियों के कल 29 नवंबर को कारोबारी नतीजे आएंगे तो एक लिस्टिंग के साथ-साथ अपनी खास कॉरपोरेट एक्टिविटीज के चलते कुछ स्टॉक्स में तेज हलचल दिख सकती है। यहां इन शेयरों के बारे में डिटेल्स दी जा रही है।
29 नवंबर को इन कंपनियों के आएंगे कारोबारी नतीजे
लेंसकार्ट सॉल्यूशंस, पार्श्वनाथ डेवलपर्स और ओनिक्स सोलर एनर्जी कल यानी 29 नवंबर को कारोबारी नतीजे जारी करेंगी।
Stocks to Watch: इन शेयरों पर भी रहेगी निगाहें
Wipro
विप्रो ने ओडिडो नीदरलैंड्स बीवी के साथ कई वर्षों की साझेदारी का ऐलान किया है।
Adani Enterprises
अडानी ग्रुप ₹820 करोड़ में फ्लाइट सिमुलेशन टेक्निक सेंटर (FSTC) में 72.8% हिस्सेदारी खरीदेगा। न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक एफएसटीसी 11 एडवांस्ड फुल-फ्लाइट सिमुलेटर्स और 17 ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट ऑपरेट करती है जो कॉमर्शियल पायलट लाइसेंस से लेकर टाइप रेटिंग, समय-समय पर ट्रेनिंग और खास स्किल कोर्सेज की ट्रेनिंग देती है।
Lemon Tree Hotels
लेमन ट्री होटल्स ने सूरत और हरिद्वार में दो नई होटल प्रॉपर्टी-सूरत एयरपोर्ट पर लेमन ट्री होटल और हरिद्वार में लेमन ट्री होटल्स द्वारा कीज प्राइमा शुरू की है।
Rail Vikas Nigam
रेल विकास निगम को ईस्ट कोस्ट रेलवे से ₹9.64 करोड़ का एक प्रोजेक्ट मिला है।
Global Health
मेदांता ने नोएडा में अपना 550 बिस्तरों वाला सुपर-स्पेशलिटी अस्पताल शुरू किया है।
Excelsoft Technologies
वीटीसीटी स्किल्स ने अपने नेक्स्ट-जेनेरेशन के ई-टेस्टिंग प्लेटफॉर्म के लिए एक्सेलसॉफ्ट के साथ साझेदारी का ऐलान किया है और कंपनी को सालाना 3 लाख परीक्षण करने का कॉन्ट्रैक्ट दिया है।
Bandhan Bank
बंधन बैंक के बोर्ड ने ₹3,212.17 करोड़ के एनपीए और ₹3,719.14 करोड़ के राइट-ऑफ पोर्टफोलियो को बेचने की मंजूरी दी है।
Tata Technologies
टाटा टेक्नोलॉजीज ने 7.5 करोड़ यूरो में Es-Tec GmbH और उसकी सहायक कंपनियों (Es-Tec Group) के 100% इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण का ऐलान किया है।
Refex Industries
रेफेक्स इंडस्ट्रीज को एक बड़े बिजनेस ग्रुप से तालाब के राख की खुदाई, लोडिंग और उनके ट्रांसपोर्टेशन के लिए ₹100 करोड़ का ऑर्डर मिला है।
Bajaj Healthcare
बजाज हेल्थकेयर के बोर्ड ने श्रीकुमार शंकरनारायण नायर को कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (सीओओ) और सीनियर मैनेजमेंट पर्सनल के रूप में 27 नवंबर से प्रभावी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
Bombay Dyeing & Manufacturing Company
बॉम्बे डाइंग एंड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी का पातालगंगा प्लांट 28 नवंबर से 18 दिसंबर तक मेंटेनेंस के लिए अस्थायी रूप से बंद रहेगा। इसके चलते कंपनी का उत्पादन करीब 7500 टन गिर जाएगा। हालांकि कंपनी का कहना है कि उसके पास पर्याप्त रिजर्व स्टॉक है।
Ashoka Buildcon
अशोका बिल्डकॉन को एनएच-66 पर अरूर से थुरवूर थेक्कू सेक्शन तक छह लेन वाले एलिवेटेड कॉरिडोर के निर्माण को लेकर कारण बताओ नोटिस मिला है। यह नोटिस दो प्रीकास्ट पीएससी गिर्डरों के गिरने की घटना को लेकर मिला है, इनमें से एक गिर्डर एक कॉमर्शियल गाड़ी पर गिर गया था, जिससे ड्राइवर की मौत हो गई थी। कंपनी को एक महीने या जांच पूरी होने तक, जो भी बाद में हो; NHAI के टेंडर में हिस्सा लेने पर रोक लगा दिया गया है।
बल्क डील्स
CarTrade Tech
कैपिटल ग्रुप की सहयोगी कंपनी स्मॉलकैप वर्ल्ड फंड ने मल्टी-चैनल ऑटो प्लेटफॉर्म कारट्रेड टेक के 14.44 लाख शेयर (3.03% हिस्सेदारी के बराबर) ₹439.9 करोड़ में प्रति शेयर ₹3,044.58 की भाव से खरीदे हैं। वहीं गोल्डमैन सैक्स ने तीन ट्रांजैक्शंस के जरिए कारट्रेड के कुल 10.71 लाख शेयर (2.25% हिस्सेदारी) ₹326.18 करोड़ में प्रति शेयर ₹3,044.49 दर से बेचे हैं। सितंबर 2025 तक गोल्डमैन सैक्स इमर्जिंग मार्केट्स इक्विटी पोर्टफोलियो और गोल्डमैन सैक्स इंडिया इक्विटी पोर्टफोलियो की कंपनी में कुल मिलाकर 2.72% हिस्सेदारी थी।
Whirlpool of India
व्हर्लपूल मॉरीशस ने भारतीय सहायक कंपनी व्हर्लपूल ऑफ इंडिया के 1.42 करोड़ शेयर (11.23% हिस्सेदारी) ₹1,489.6 करोड़ रुपये में बेचे। इस बिकवाली के बाद इसकी हिस्सेदारी सितंबर 2025 में 51% हिस्सेदारी की तुलना में 50% से भी कम हो गई। अधिकतर शेयरों की बिक्री ₹1,044.97 के भाव पर हुई थी। जिन शेयरों की बिक्री हुई थी, उसमें ईस्ट ब्रिज कैपिटल मास्टर फंड, फ्रैंकलिन टेम्पलटन एमएफ, एचडीएफसी एमएफ, कोटक महिंद्रा एमएफ, सोसाइटी जेनरल ओडीआई और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ इंश्योरेंस कंपनी ने कुल मिलाकर करीब 582 करोड़ में 4.4% हिस्सेदारी प्रति शेयर ₹1,041 के भाव पर खरीदी।
Saregama India
आकाश प्रकाश की अमांसा होल्डिंग ने सारेगामा इंडिया के 24.58 लाख शेयर (1.2% इक्विटी कैपिटल) ₹95.04 करोड़ में प्रति शेयर ₹386.58 की दर से बेचे। सितंबर 2025 तक अमांसा होल्डिंग की आरपी संजीव गोयनका समूह की कंपनी सारेगामा इंडिया में 2.75% हिस्सेदारी थी।
MTAR Technologies
प्रमोटर कविता रेड्डी गंगापटनम ने एमटीएआर के 2.45 लाख शेयर (0.8% इक्विटी कैपिटल) ₹60 करोड़ रुपये में बेचे। इनमें से बजाज फिनसर्व म्यूचुअल फंड ने ₹10 करोड़ में 40,920 शेयर और मोतीलाल ओसवाल एमएफ करीब ₹50 करोड़ में 2.04 लाख शेयर खरीदे हैं। सितंबर 2025 तक कंपनी में प्रमोटर होल्डिंग 31.41% थी, जिसमें कविता रेड्डी गंगापटनम की हिस्सेदारी 1.6% थी।
लिस्टिंग
आज सुदीप फार्मा के शेयरों की बीएसई और एनएसई पर एंट्री होगी।
एक्स-डेट
आज आर्यवन एंटरप्राइज, मीरा इंडस्ट्रीज और नील के शेयर एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे तो थायरोकेयर टेक्नोलॉजीज के बोनस और यूनिसन मेटल्स के स्टॉक स्प्लिट के साथ-साथ आरसीआई इंडस्ट्रीज एंड टेक्नोलॉजीज के रिजॉल्यूशन प्लान-सस्पेंशन की भी आज एक्स-डेट है।
डिस्क्लेमर: यहां मुहैया जानकारी सिर्फ सूचना के लिए दी जा रही है। यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है। निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें। मनीकंट्रोल की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है।