Credit Cards

Trading Plan: क्या निफ्टी और बैंक निफ्टी संभावित कंसोलीडेशन के बीच गुरुवार के निचले स्तर को बचा पाएंगे?

Trading Strategy: मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि 25,200-25,250 के स्तर से ऊपर एक निर्णायक और मजबूत चाल 25,450-25,500 और उसके बाद 25,670 के स्तर तक पहुंच सकती है। हालांकि, निफ्टी के लिए 25,000-24,900 के स्तर पर सपोर्ट कायम है

अपडेटेड Oct 10, 2025 पर 9:47 AM
Story continues below Advertisement
Bank nifty trend: जय मेहता का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 56,300, 56,500, 56,900 पर रेजिस्टेंस और 55,700, 55,500, 55,300 पर सपोर्ट बना हुआ है। बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को वर्तमान स्तर पर खरीदें

Nifty Trading Plan For October 10 : निफ्टी 50 मज़बूत टेक्निकल और मोमेंटम इंडीकेटरों के सहारे एक मज़बूत स्थिति में बना हुआ है। हालांकि निकट भविष्य में इसमें कंसोलीडेशन और सीमित दायरे में कारोबार हो सकता है। मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि 25,200-25,250 के स्तर से ऊपर एक निर्णायक और मजबूत चाल 25,450-25,500 और उसके बाद 25,670 के स्तर तक पहुंच सकती है। हालांकि, निफ्टी के लिए 25,000-24,900 के स्तर पर सपोर्ट कायम है। इस बीच, बैंक निफ्टी को 57,000 की ओर अपनी तेजी फिर से शुरू करने के लिए 56,300-56,500 के स्तर को पार करना होगा। तब तक,यह 56,000-58,000 के सपोर्ट दायरे में कंसोलीडेट हो सकता है।

निफ्टी में क्या हो रणनीति

सैमको सिक्योरिटीज में डेरिवेटिव रिसर्च एनालिस्ट धुपेश धमेजा का कहना है कि निफ्टी के लिए 25,200, 25,400, 25,550 पर रेजिस्टेंस और 25,000, 24,870, 24,700 पर सपोर्ट बना हुआ है। ट्रेडर 14 अक्टूबर की एक्सपायरी के लिए 25,400 पीई का एक लॉट 208 रुपये पर बेचकर और 25,200 पीई का एक लॉट 77 रुपये पर खरीदकर बुल पुट स्प्रेड रणनीति इस्तेमाल कर सकते हैं। यह सेटअप संभावित तेजी को भुनाने के लिए बनाया गया है।


स्टॉप-लॉस: इस रणनीति को एक्सपायरी तक होल्ड करें, अधिकतम MTM हानि ₹5,190 पर सीमित है।

लक्ष्य: अधिकतम ₹9,810 का लाभ प्राप्त करने के लिए एक्सपायरी तक होल्ड करें, या MTM लाभ ₹5,200 से अधिक होने पर मुनाफा बुक करने पर विचार करें।

जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज के जय मेहता का कहना है कि निफ्टी के लिए 25,221, 25,400, 25,600 पर रेजिस्टेंस और 25,000, 24,920, 24,800 पर सपोर्ट बना हुआ है। वर्तमान स्तर पर निफ्टी फ्यूचर्स खरीदें और 25,000 और 24,900 के आसपास गिरावट पर इसमें शामिल हों।24,800 पर स्टॉप-लॉस के साथ, 25,400 और 25,600 का लक्ष्य रखें।

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

बैंक निफ्टी में क्या हो रणनीति

धुपेश धमेजा का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 56,300, 56,500, 56,800 पर रेजिस्टेंस और 55,900, 55,700, 55,500 पर सपोर्ट बना हुआ है। अगर बैंक निफ्टी 56,450-56,500 के ऊपर जाता है तो ट्रेडर्स 56,220 के नीचे स्टॉप-लॉस सेट करके बैंक निफ्टी अक्टूबर फ्यूचर्स खरीद सकते हैं। इंडेक्स के 56,800-56,900 तक पहुंचने पर मुनाफ़ा बुक किया जा सकता है।

जय मेहता का कहना है कि बैंक निफ्टी के लिए 56,300, 56,500, 56,900 पर रेजिस्टेंस और 55,700, 55,500, 55,300 पर सपोर्ट बना हुआ है। बैंक निफ्टी फ्यूचर्स को वर्तमान स्तर पर खरीदें तथा 55,700 और 55,500 के निकट गिरावट पर इसमें शामिल हों, तथा 55,000 पर स्टॉप-लॉस रखें तथा 56,900, 57,200 और 57,600 का लक्ष्य रखें।

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।