Credit Cards

Stock Market Today : बाजार पर आज इन खबरों का दिखेगा असर, कोई ट्रेड लेने से पहले इन पर डाल लें एक नजर

Market Today : एफआईआई की खरीदारी 9 अक्टूबर को लगातार तीसरे सत्र में भी जारी रही और उन्होंने 1,308 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर खरीदे। डीआईआई ने भी कल के दिन 864 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर खरीदे

अपडेटेड Oct 10, 2025 पर 9:06 AM
Story continues below Advertisement
Stock Market : अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को लाल निशान में बंद हुए। डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 243.36 अंक या 0.52% गिरकर 46,358.42 पर, एसएंडपी 500 18.61 अंक या 0.28% गिरकर 6,735.11 पर बंद हुआ

Market news : FIIs की तरफ से बाजार के लिए पॉजिटिव संकेत मिल रहे हैं। कल लगातार तीसरे दिन कैश में खरीदारी देखने को मिली है। वायदा में भी थोड़ी कवरिंग हुई है। बावजूद इसके गिफ्ट निफ्टी में हल्का दबाव है वहीं अमेरिकी इंडेक्सों में कल गिरावट दिखी थी। एशिया भी नरमी देखने को मिल रही है। करेंसी और इक्विटी बाजारों में आज क्या हो रहा है यह जानने के लिए मनीकंट्रोल के साथ बने रहें। यहां हम आपके लिए तमाम समाचार प्लेटफॉर्मों पर चल रही आज की ऐसी अहम खबरों की एक सूचि जारी कर रहें हैं जो भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों को प्रभावित कर सकते हैं।

भारत-US के पटरी पर लौटते रिश्ते

भारत-US के रिश्ते पटरी पर लौटते दिख रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बात की है। उन्होंनें गाजा शांति योजना की सफलता पर बधाई दी है। आने वाले हफ्तों में निकट संपर्क में रहने पर सहमति बनी है। ट्रेड डील की अच्छी प्रगति की भी समीक्षा की गई है। इधर अमेरिकी वित्त मंत्री भी बोले हैं कि ऑयल खरीद पर भारत के साथ रीबैलेंसिंग पर चर्चा हो रही है।


TCS ने पेश किए अच्छे Q2 नतीजे, टाटा एलेक्सी के मार्जिन में भी सुधार

रिजल्ट सीजन का शानदार आगाज हुआ है। TCS ने दूसरी तिमाही के अच्छे नतीजे पेश किए हैं। कंपनी की CONSTANT करेंसी आय 0.8% बढ़ी है। मार्जिन में 70 बेसिस प्वाइंट का सुधार देखने को मिला है। कंपनी ने दुनिया की सबसे बड़ी AI टेक्नोलॉजी सर्विस कंपनी बनने का लक्ष्य रखा है। AI डाटा सेंटर में 1 बिलियन डॉलर का निवेश करने का टारगेट रखा गया है। इस खबर के चलते इंफोसिस और विप्रो के ADR भी 2% तक भागे हैं।

Trade setup for today : 25200 की दीवार पार होने पर निफ्टी में 25350-25450 का लेवल मुमकिन

कोटक MF का सिल्वर ETF पर बड़ा फैसला, एक मुश्त निवेश पर लगाई रोक

कोटक म्यूचुअल फंड ने सिल्वर ETF में एक मुश्त INVESTMENT पर रोक लगादी है। ग्लोबल कीमतों के मुकाबले घरेलू चांदी के प्रीमियम में तेज उछाल के चलते ये फैसला लिया गया है।

SBI लाइफ और एक्सिस मैक्स के सितंबर अपडेट अच्छे

सितंबर में SBI Life और Axis Max Life के बिजनेस अपडेट अच्छे रहे हैं। इनके annualised premium equivalent यानी APE डबल डिजिट में बढ़े हैं। वहीं दूसरी ओर LIC के APE में 4% की गिरावट देखने को मिली है।

LG IPO ने बनाया रिकॉर्ड

LG इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के IPO ने रिकॉर्ड बनाया है। यह वैल्यू के लिहाज से सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन वाला IPO बन गया है। इसके लिए पड़ी कुल बिड 4 लाख करोड़ के पार चली गई है। इसने बजाज हाउसिंग फाइनेंस को पीछे छोड़ दिया है।

गिफ्ट निफ्टी

गिफ्ट निफ्टी मामूली गिरावट के साथ 25,240 के आसपास कारोबार कर रहा है, जो दिन के लिए सुस्ती का संकेत है।

एशियाई बाजार

अमेरिकी शेयरों में तेजी के बाद एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट आई है। इस बात की चिंता है कि लगातार बनी तेजी के बाद वैल्युएशन बढ़ सकता है। फिलहाल टॉपिक्स में 1.44 फीसदी की कमजोरी है। वहीं, निक्केई 0.46 फीसदी की गिरावट दिख रही है। हैंग सेंग भी 1.6 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। हालांकि कोस्पी हरे निशान में है।

अमेरिकी बाजार

अमेरिकी शेयर बाजार गुरुवार को लाल निशान में बंद हुए। डाओ जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 243.36 अंक या 0.52% गिरकर 46,358.42 पर, एसएंडपी 500 18.61 अंक या 0.28% गिरकर 6,735.11 पर और नैस्डैक कंपोजिट 18.75 अंक या 0.08% गिरकर 23,024.63 पर बंद हुआ।

FII और DII फंड फ्लो

एफआईआई की खरीदारी 9 अक्टूबर को लगातार तीसरे सत्र में भी जारी रही और उन्होंने 1,308 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर खरीदे। डीआईआई ने भी कल के दिन 864 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर खरीदे

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।