Get App

UPI: AI, IoT और रिजर्व पे से UPI कैसे बन रहा है सुरक्षित और भरोसेमंद? जानें

UPI: जो यूजर्स UPI ट्रांजैक्शन ट्रैक करने या किसी पेमेंट से जुड़ी समस्या सुलझाने में परेशानी का सामना करते हैं, उनके लिए AI-बेस्ड UPI HELP अब मदद के लिए तैयार है। यह सुविधा NPCI के Small Language Model (SLM) के जरिए काम करती है।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 09, 2025 पर 4:23 PM
UPI: AI, IoT और रिजर्व पे से UPI कैसे बन रहा है सुरक्षित और भरोसेमंद? जानें
UPI: AI, IoT और रिजर्व पे से UPI कैसे बन रहा है सुरक्षित और भरोसेमंद? जानें

UPI: AI-बेस्ड UPI हेल्प- जो यूजर्स UPI ट्रांजैक्शन ट्रैक करने या किसी पेमेंट से जुड़ी समस्या सुलझाने में परेशानी का सामना करते हैं, उनके लिए AI-बेस्ड UPI HELP अब मदद के लिए तैयार है। यह सुविधा NPCI के Small Language Model (SLM) के जरिए काम करती है। यह प्लेटफॉर्म यूजर्स को यूपीआई के अंदर लेन-देन की स्थिति की जांच करने, शिकायत दर्ज करने, ऑटो-पे (Recurring Mandate) को मैनेज करने और स्टेप-बाय-स्टेप गाइडेंस प्राप्त करने की सुविधा प्रदान करता है। शुरुआत में यह अंग्रेजी में उपलब्ध है, लेकिन अब इसमें कई भारतीय भाषाएं जोड़ने की योजना है, जिससे अलग-अलग यूजर्स ग्रुप्स के लिए डिजिटल भुगतान अधिक सुलभ हो जाएगा। AI-बेस्ड यह सिस्टम आम सवालों और समस्याओं को खुद ही सुलझा देता है, जिससे शिकायतों का समाधान जल्दी होता है और यूजर्स को अपने डिजिटल ट्रांजैक्शन में ज्यादा भरोसा और सुविधा मिलती है।

UPI के साथ IoT भुगतान

IoT Payments with UPI फीचर के जरिए अब यूजर्स अपने स्मार्ट डिवाइसेज जैसे स्मार्ट टीवी, वियरेबल्स (स्मार्टवॉच), या कार से सीधे UPI पेमेंट कर सकेंगे। यूजर्स अब फ्यूल, EV चार्जिंग चार्जिंग या स्ट्रीमिंग सब्सक्रिप्शन जैसी सेवाओं के लिए ऑथराइज्ड डिवाइसों के जरिए पेमेंट सिर्फ वॉइस, टेक्स्ट या ऑटोमेटेड रूटीन का उपयोग करके कर सकते हैं। इस नई तकनीक से स्मार्टफोन इंटरफेस की आवश्यकता समाप्त हो जाती है, जिससे रोजाना के पेमेंट आसान, तेज, और बिना किसी रुकावट के हो जाएंगे। जिससे यूजर्स का समय भी बचेगा और अनुभव भी बेहतर होगा।

बैंकिंग कनेक्ट

सब समाचार

+ और भी पढ़ें