केंद्र सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक बड़ा फैसला जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि पहली बार बैंक से लोन लेने वालों के लिए न्यूनतम CIBIL स्कोर अनिवार्य नहीं होगा। अब बैंक केवल क्रेडिट हिस्ट्री न होने के आधार पर लोन आवेदन को रिजेक्ट नहीं कर सकते। यह नियम खासकर उन लाखों लोगों के लिए राहत होगा जो पहली बार लोन लेना चाहते हैं लेकिन उनका क्रेडिट रिकॉर्ड मौजूद नहीं है या उनका स्कोर कम है।