FD Rates: सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank) ने अपने ग्राहकों को तोहफा देते हुए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) और सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। नई FD दरें 8 अक्टूबर 2025 से लागू हो चुकी हैं। सेविंग अकाउंट की नई ब्याज दरें 1 अक्टूबर 2025 से लागू की गई हैं। इस बदलाव के बाद अब बैंक के ग्राहक मीडियम और लॉन्ग टर्म डिपॉजिट पर पहले से ज्यादा रिटर्न पा सकेंगे।