Free LPG Cylinder: उत्तर प्रदेश की करोड़ों महिलाओं के लिए इस बार की दिवाली खास होने वाली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से जुड़ी महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने घोषणा की है कि सभी पात्र लाभार्थी महिलाओं को इस त्योहार पर मुफ्त गैस सिलेंडर दिया जाएगा। यह सुविधा यूपी फ्री गैस सिलेंडर योजना के तहत दी जा रही है। दिवाली और होली—दोनों त्योहारों पर उज्ज्वला उपभोक्ताओं को भरा हुआ एलपीजी सिलेंडर फ्री में मिलता है। इस साल दिवाली के लिए प्रोसेस अक्टूबर महीने में ही शुरू किया जा चुका है।