Get App

दिवाली पर मिलेगा फ्री सिलेंडर, अगर आपको मुफ्त एलपीजी सिलेंडर, तो करना होगा ये काम

Free LPG Cylinder: उत्तर प्रदेश की करोड़ों महिलाओं के लिए इस बार की दिवाली खास होने वाली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से जुड़ी महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने घोषणा की है कि सभी पात्र लाभार्थी महिलाओं को इस त्योहार पर मुफ्त गैस सिलेंडर दिया जाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 10, 2025 पर 4:20 PM
दिवाली पर मिलेगा फ्री सिलेंडर, अगर आपको मुफ्त एलपीजी सिलेंडर, तो करना होगा ये काम
Free LPG Cylinder: उत्तर प्रदेश की करोड़ों महिलाओं के लिए इस बार की दिवाली खास होने वाली है। (Photo - AI)

Free LPG Cylinder: उत्तर प्रदेश की करोड़ों महिलाओं के लिए इस बार की दिवाली खास होने वाली है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से जुड़ी महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। सरकार ने घोषणा की है कि सभी पात्र लाभार्थी महिलाओं को इस त्योहार पर मुफ्त गैस सिलेंडर दिया जाएगा। यह सुविधा यूपी फ्री गैस सिलेंडर योजना के तहत दी जा रही है। दिवाली और होली—दोनों त्योहारों पर उज्ज्वला उपभोक्ताओं को भरा हुआ एलपीजी सिलेंडर फ्री में मिलता है। इस साल दिवाली के लिए प्रोसेस अक्टूबर महीने में ही शुरू किया जा चुका है।

क्या है यूपी फ्री गैस सिलेंडर योजना

यह योजना खासतौर पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से जुड़ी महिलाओं के लिए बनाई गई है। इसके तहत सरकार त्योहारों के समय पात्र महिलाओं को एक-एक सिलेंडर मुफ्त देती है। हालांकि उपभोक्ताओं को पहले सिलेंडर की कीमत एजेंसी को चुकानी होती है, बाद में यह अमाउंट सब्सिडी के रूप में उनके बैंक खाते में भेज दिया जाता है। यानी महिलाओं को सिलेंडर का पूरा पैसा वापस मिल जाता है।

जरूरी है e-KYC कराना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें