Get App

GPF Interest Rate: सरकार जीपीएफ पर देगी 7.1% इंटरेस्ट, इन सरकारी कर्मचारियों पर होता है लागू

General Provident Fund: सरकार ने जनरल प्रॉविडेंट फंड (GPF) पर इंटरेस्ट रेट का ऐलान कर दिया है। जीपीएफ के अलावा सरकार ने अक्टूबर से दिसंबर 2025 के लिए अन्य प्रॉविडेंट फंड पर मिलने वाले ब्याज भी तय कर दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 11, 2025 पर 9:57 AM
GPF Interest Rate: सरकार जीपीएफ पर देगी 7.1% इंटरेस्ट, इन सरकारी कर्मचारियों पर होता है लागू
General Provident Fund: सरकार ने जनरल प्रॉविडेंट फंड (GPF) पर इंटरेस्ट रेट का ऐलान कर दिया है।

General Provident Fund: सरकार ने जनरल प्रॉविडेंट फंड (GPF) पर इंटरेस्ट रेट का ऐलान कर दिया है। जीपीएफ के अलावा सरकार ने अक्टूबर से दिसंबर 2025 के लिए अन्य प्रॉविडेंट फंड पर मिलने वाले ब्याज भी तय कर दिया है। सरकार जीपीएफ पर 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2025 तक 7.1 फीसदी का ब्याज देगी। जीपीएफ पर ब्याज पीपीएफ जितना ही यानी 7.1 फीसदी ही दिया जा रहा है। PPF पर अभी 7.1 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। ये नई ब्याज दर जीपीएफ, कॉन्ट्रीब्यूटरी प्रॉविडेंट फंड, ऑल इंडिया सर्विस प्रॉविडेंट फंड और अन्य प्रॉविडेंट फंड पर भी लागू होगा।

कितना मिलेगा GPF पर इंटरेस्ट?

वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग (DEA) के अनुसार जनरल प्रॉविडेंट फंड और इसी तरह के प्रॉविडेंट पर सरकार 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2025 तक 7.1 फीसदी का ब्याज देगी। सरकार ने ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है।

GPF पर PPF पर कितना मिलता है ब्याज?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें