General Provident Fund: सरकार ने जनरल प्रॉविडेंट फंड (GPF) पर इंटरेस्ट रेट का ऐलान कर दिया है। जीपीएफ के अलावा सरकार ने अक्टूबर से दिसंबर 2025 के लिए अन्य प्रॉविडेंट फंड पर मिलने वाले ब्याज भी तय कर दिया है। सरकार जीपीएफ पर 1 अक्टूबर से 31 दिसंबर 2025 तक 7.1 फीसदी का ब्याज देगी। जीपीएफ पर ब्याज पीपीएफ जितना ही यानी 7.1 फीसदी ही दिया जा रहा है। PPF पर अभी 7.1 फीसदी का ब्याज मिल रहा है। ये नई ब्याज दर जीपीएफ, कॉन्ट्रीब्यूटरी प्रॉविडेंट फंड, ऑल इंडिया सर्विस प्रॉविडेंट फंड और अन्य प्रॉविडेंट फंड पर भी लागू होगा।