Royal Enfield Himalayan 750 launch: Royal Enfield अपनी Himalayan 750 बाइक की टेस्टिंग कर रही है। इस दौरान, इस नए मॉडल को कई बार देखा गया है। यह ब्रांड की लोकप्रिय एडवेंचर मोटरसाइकिल का बड़ा इंजन वाला वर्जन होगी। इस प्रोडक्ट के प्रचार को और बढ़ाने के लिए, ब्रांड के शीर्ष अधिकारी इसे लद्दाख ले गए और इस मोटरसाइकिल की तस्वीरें शेयर कीं। हालांकि, अब तक इस मोटरसाइकिल के लॉन्च की तारीख का पता नहीं चला है।