Tesla Model Y: टेस्ला ने जुलाई 2025 में मॉडल Y के लॉन्च के साथ ही भारत में अपनी शुरुआत की थी। उस समय, ब्रांड ने अलग-अलग बैटरी पैक ऑप्शन के साथ कार के दो वेरिएंट लॉन्च किए थे। बड़ा वेरिएंट, जिसे Long Range कहा जाता है, WLTP साइकिल पर 622 किमी की रेंज प्रदान करता था। हालांकि, अमेरिकी निर्माता ने इस मॉडल को अपडेट किया है और अब यह एक बार चार्ज करने पर 661 किमी की बढ़ी हुई रेंज देता है।