Get App

Tesla Model Y: टेस्ला ने मॉडल Y लॉन्ग रेंज RWD को किया अपग्रेड, नई बैटरी से बढ़ी रेंज

Tesla Model Y: टेस्ला ने जुलाई 2025 में मॉडल Y के लॉन्च के साथ ही भारत में अपनी शुरुआत की थी। उस समय, ब्रांड ने अलग-अलग बैटरी पैक ऑप्शन के साथ कार के दो वेरिएंट लॉन्च किए थे। बड़ा वेरिएंट, जिसे Long Range कहा जाता है, WLTP साइकिल पर 622 किमी की रेंज प्रदान करता था।

Edited By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Oct 11, 2025 पर 5:02 PM
Tesla Model Y: टेस्ला ने मॉडल Y लॉन्ग रेंज RWD को किया अपग्रेड, नई बैटरी से बढ़ी रेंज
टेस्ला ने मॉडल Y लॉन्ग रेंज RWD को किया अपग्रेड, नई बैटरी से बढ़ी रेंज

Tesla Model Y: टेस्ला ने जुलाई 2025 में मॉडल Y के लॉन्च के साथ ही भारत में अपनी शुरुआत की थी। उस समय, ब्रांड ने अलग-अलग बैटरी पैक ऑप्शन के साथ कार के दो वेरिएंट लॉन्च किए थे। बड़ा वेरिएंट, जिसे Long Range कहा जाता है, WLTP साइकिल पर 622 किमी की रेंज प्रदान करता था। हालांकि, अमेरिकी निर्माता ने इस मॉडल को अपडेट किया है और अब यह एक बार चार्ज करने पर 661 किमी की बढ़ी हुई रेंज देता है।

टेस्ला ने हाल ही में फुली लोडेड लॉन्ग रेंज RWD वेरिएंट को अपग्रेड किया है, जिसमें 78.1 kWh का बैटरी पैक है और पहले इसे 621 किमी की WLTP-प्रमाणित रेंज के साथ रेट किया गया था। कंपनी ने अब इस वेरिएंट को 661 किमी की बेहतर रेंज प्रदान करने के लिए अपडेट किया है, जो पहले की तुलना में 39 किमी अधिक है। रिपोर्टों के अनुसार, यह वृद्धि 84.2 kWh के बड़े बैटरी पैक के कारण है।

इंजन और पावर

हालांकि, रियर एक्सल पर लगा इलेक्ट्रिक मोटर वहीं रहेगा, जिससे यह वेरिएंट 5.6 सेकंड में 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है। स्टैंडर्ड रियर-व्हील ड्राइव ट्रिम में 64 kWh का बैटरी पैक मौजूद है, जिसकी WLTP-रेटेड रेंज 500 किमी है। रियर-एक्सल पर लगी 299 hp की इलेक्ट्रिक मोटर में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें