Israel-Hamas Ceasefire: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (13 अक्टूबर) को गाजा पट्टी में इजरायल के सभी 20 जीवित बंधकों की रिहाई का स्वागत किया। पीएम मोदी ने कहा कि भारत क्षेत्र में शांति लाने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ईमानदार प्रयासों का समर्थन करता है। ट्रंप की गाजा शांति योजना के पहले चरण के तहत हमास ने दो साल से अधिक समय पहले बंधक बनाए गए इजरायली बंधकों को सोमवार को रिहा कर दिया। इसके बाद वे आखिरकार जिंदा इजरायल लौट आए हैं। इस सीजफायर ने दो साल से चल रहे संघर्ष को विराम दिया है।