आनंद जिले के छोटे से धरमज गांव ने देश में ग्रामीण विकास और समृद्धि की एक मिसाल कायम की है। लगभग 11,333 लोगों की आबादी वाला यह गांव करीब 17 हेक्टेयर में फैला है, लेकिन इसकी आर्थिक ताकत इसकी सीमाओं से कई गुना बड़ी है। धरमज में 11 बैंक शाखाएं हैं, जिनमें जमा राशि ₹1000 करोड़ से अधिक है, जो इसे निवेशकों के लिए आकर्षक केंद्र बनाती हैं। यह गांव खास इसलिए भी है क्योंकि इसके लगभग हर परिवार का कोई सदस्य विदेशों में रहकर काम करता है, लेकिन फिर भी वह अपने गृहनगर से गहरे जुड़े हैं।