बिहार विधानसभा चुनाव के लिए जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 57 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। JDU की रणनीति के मुताबिक, पार्टी ने इस बार सामाजिक संतुलन और क्षेत्रीय समीकरणों को ध्यान में रखते हुए टिकट बांटे हैं। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने रविवार को आगामी बिहार विधानसभा चुनावों के लिए अपने घटक दलों के बीच सीट बंटवारे की व्यवस्था को अंतिम रूप दे दिया।