Bihar Election: बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के भीतर सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने मंगलवार रात खुले तौर पर यह कहकर सियासी पारा बढ़ा दिया कि 'All is not well in NDA' यानी NDA में सब ठीक नहीं है। कुशवाहा की इस तीखी टिप्पणी ने गठबंधन में टूट की अटकलों को तेज कर दिया है।