क्रिप्टो सेक्टर की दिग्गज कंपनी कॉइनबेस (Coinbase) ने कॉइनडीसीएक्स (CoinDCX) में $245 करोड़ के वैल्यूएशन पर नए निवेश का ऐलान किया है। यह भारत और मिडिल ईस्ट में इसकी मौजूदगी को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। ये दो ऐसे बाजार हैं, जिनके बारे में अमेरिकी क्रिप्टो कंपनी का मानना है कि आने वाले समय में ये क्रिप्टो की दुनिया को अपनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। यह निवेश कॉइनबेस में कॉइनबेस वेंचर्स के पहले के फंडिंग पर आधारित है और यह ऐसे समय में आया है जब यहां डिजिटल एसेट्स को तेजी से अपनाया जा रहा है। हालांकि अभी कॉइनडीसीएक्स में निवेश को नियामकीय मंजूरी इत्यादि की जरूरत है।