जीरोधा (Zerodha) के को-फाउंडर और सीईओ नितिन कामत (Nithin Kamath) का कहना है कि फिनटेक कंपनियों ने देश में वित्तीय समावेशन को तेजी से बढ़ाया है, खासकर ग्रामीण इलाकों में। हालांकि, इसके बावजूद अभी भी ग्रामीण और कमजोर वर्गों के लिए डिजिटल ऑनबोर्डिंग की प्रक्रिया चुनौतीपूर्ण बनी हुई है। कामत का कहना है कि डिजिटल टेक्नोलॉजी को इस तरह डिजाइन करने की जरूरत है जिससे यह यूजर-केंद्रित हो और उन समुदायों की जरूरतों और सीमाओं को ध्यान में रखे जो अभी भी तकनीकी रूप से पिछड़े हैं।