Tata Motors Demerger: ऑटोमोबाइल कंपनी टाटा मोटर्स लिमिटेड का कमर्शियल व्हीकल बिजनेस इससे अलग हो चुका है। डीमर्जर 1 अक्टूबर 2025 से प्रभावी है। आज 14 अक्टूबर से पहले से लिस्टेड टाटा मोटर्स का शेयर डीमर्जर के लिए एडजस्ट होकर ट्रेड करने लगा है। एक स्पेशल प्री-ओपन प्राइस डिस्कवरी सेशन में वर्तमान में लिस्टेड शेयर का प्राइस ₹400 प्रति शेयर आंका गया। प्री-ओपन सेशन के बाद कारोबार फिर से शुरू होने पर शेयर में गिरावट आई।