Tata Investment Corp shares: टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयरों में मंगलवार 14 अक्टूबर को कई ट्रेडिंग प्लेटफॉर्मों पर 90 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली। इसके चलते कई निवेशक हैरानी में दिखे। हालांकि इसमें घबराने वाली कोई बात नहीं है। दरअसल टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयर स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) के चलते आज से 10 हिस्सों में बंट गए। इसके चलते कंपनी के शेयरों का भाव भी एडजस्ट होकर कम हो गया, जो कई ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर गिरावट की तरह दिख रहा है।