Get App

Tata Investment Shares: टाटा इनवेस्टमेंट के शेयरों में क्यों आई 90% की गिरावट? 10 टुकड़ों में बंटा शेयर, जानिए पूरा मामला

Tata Investment Corp shares: टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयरों में मंगलवार 14 अक्टूबर को कई ट्रेडिंग प्लेटफॉर्मों पर 90 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली। इसके चलते कई निवेशक हैरानी में दिखे। हालांकि इसमें घबराने वाली कोई बात नहीं है। दरअसल टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयर स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) के चलते आज से 10 हिस्सों में बंट गए

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Oct 14, 2025 पर 1:18 PM
Tata Investment Shares: टाटा इनवेस्टमेंट के शेयरों में क्यों आई 90% की गिरावट? 10 टुकड़ों में बंटा शेयर, जानिए पूरा मामला
Tata Investment Corp shares: स्टॉक स्प्लिट के बाद टाटा इनवेस्टमेंट के शेयरों में 7% तक की जोरदार तेजी देखने को मिली

Tata Investment Corp shares: टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयरों में मंगलवार 14 अक्टूबर को कई ट्रेडिंग प्लेटफॉर्मों पर 90 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली। इसके चलते कई निवेशक हैरानी में दिखे। हालांकि इसमें घबराने वाली कोई बात नहीं है। दरअसल टाटा इनवेस्टमेंट कॉरपोरेशन के शेयर स्टॉक स्प्लिट (Stock Split) के चलते आज से 10 हिस्सों में बंट गए। इसके चलते कंपनी के शेयरों का भाव भी एडजस्ट होकर कम हो गया, जो कई ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर गिरावट की तरह दिख रहा है।

टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयर मंगलवार को 1,042 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खुले, जबकि इसके पिछले कारोबारी सत्र में यह शेयर 9,922 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बंद हुआ था। ऐसा स्टॉक स्प्लिट के चलते हुआ, जिससे इसके शेयरों का भाव घट गया, लेकिन का मार्केट कैप जस का तस बना रहा।

क्या है पूरा मामला?

टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन ने अगस्त 2025 में घोषणा की थी कि वह अपने 10 रुपये के फैस वैल्यू प्रत्येक शेयर को 1 रुपये के फेस वैल्यू वाले 10 छोटे हिस्सों में बांटेगी। इसे ही स्टॉक स्प्लिट या शेयरों का विभाजन कहते हैं। टाटा ग्रुप की इस कंपनी का यह पहला स्टॉक स्प्लिट है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें