Get App

Qatar Airways: हांगकांग जा रही Qatar Airways की फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, अहमदाबाद एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी के बीच हुई लैंडिंग

Qatar Airways Flight: विमान की आपात लैंडिंग के मद्देनजर अहमदाबाद हवाई अड्डे पर अधिकारियों ने दोपहर 2:12 बजे 'फुल इमरजेंसी' की घोषणा कर दी ताकि विमान को सुरक्षित उतारा जा सके। विमान दोपहर 2:32 बजे सुरक्षित लैंड कर गया, जिसके बाद दोपहर 2:38 बजे इमरजेंसी हटा ली गई

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Oct 14, 2025 पर 5:38 PM
Qatar Airways: हांगकांग जा रही Qatar Airways की फ्लाइट में आई तकनीकी खराबी, अहमदाबाद एयरपोर्ट पर फुल इमरजेंसी के बीच हुई लैंडिंग
कतर एयरवेज की वेबसाइट के अनुसार, विमान के अहमदाबाद हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 से शाम 5:30 बजे हांगकांग के लिए दोबारा उड़ान भरने की संभावना है

Qatar Airways: दोहा से हांगकांग जा रही कतर एयरवेज की एक फ्लाइट में उड़ान के दौरान अचानक तकनीकी खराबी आने के बाद अहमदाबाद हवाई अड्डे पर एहतियात के तौर पर इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। राहत की बात यह है कि विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं। कतर एयरवेज की वेबसाइट के अनुसार, उड़ान संख्या QR816 ने दोहा के हमद अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से सुबह 9 बजे उड़ान भरी थी, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण इसे सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (SVPIA), अहमदाबाद की ओर मोड़ दिया गया।

एयरपोर्ट पर कर दी गई 'फुल इमरजेंसी' की घोषणा

हवाई अड्डे पर अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर दोपहर 2:12 बजे 'फुल इमरजेंसी' की घोषणा कर दी ताकि विमान को सुरक्षित उतारा जा सके। विमान दोपहर 2:32 बजे सुरक्षित लैंड कर गया, जिसके बाद दोपहर 2:38 बजे इमरजेंसी हटा ली गई। हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने पुष्टि की कि इस घटना से हवाई अड्डे का सामान्य परिचालन अप्रभावित रहा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें