Get App

Delhi Airport News: दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम का सर्वर डाउन! 100 से अधिक उड़ानें प्रभावित, ATC के सॉफ्टवेयर में दिक्कत

Air Traffic Control: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) में तकनीकी समस्या के कारण शुक्रवार (7 नवंबर) अफरा तफरी मच गई। से प्रस्थान और आगमन दोनों प्रभावित हुए। बताया जा रहा है कि एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) सिस्टम का सर्वर डाउन हो गया है। इसके कारण 100 से अधिक फ्लाइट की उड़ानों में देरी हुई है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Nov 07, 2025 पर 9:49 AM
Delhi Airport News: दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम का सर्वर डाउन! 100 से अधिक उड़ानें प्रभावित, ATC के सॉफ्टवेयर में दिक्कत
दिल्ली एयरपोर्ट पर बुधवार को एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) सिस्टम का सर्वर डाउन हो गया

Chaos at Delhi airport: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) में गड़बड़ी के कारण सैकड़ों उड़ाने प्रभावित हुई हैं। बताया जा रहा है कि शुक्रवार (7 नवंबर) सुबह एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) सिस्टम का सर्वर डाउन हो गया। इससे दर्जनों उड़ानों के टेक ऑफ में देरी हुई। दिल्ली एयरपोर्ट इस समस्या के समाधान के लिए कोशिश में लगा हुआ है।

यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी-अपनी एयरलाइनों से संपर्क करें। न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, एटीसी में गड़बड़ी के कारण 100 से ज्यादा फ्लाइट की उड़ानों में देरी हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, दो दिन में दूसरी बार एयर ट्रैफिक कंट्रोल सर्वर में तकनीकी खराबी आई है।

शुक्रवार सुबह इस खराबी की वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर अफरा तफरी मच गया। एयरपोर्ट के अधिकारियों के अनुसार, स्पाइसजेट सहित कई उड़ानों में देरी हुई क्योंकि इंजीनियर और एटीसी अधिकारी समस्या का समाधान करने में लगे रहे।

शुरुआती रिपोर्टों से पता चलता है कि एटीसी सिस्टम में सॉफ्टवेयर की समस्या के कारण यह रुकावट आई। दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (DIAL) ने एक एडवाइजरी जारी कर समस्या को स्वीकार किया। साथ ही यात्रियों को आश्वासन दिया कि सामान्य परिचालन बहाल करने के प्रयास जारी हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें