Get App

Trump's India Visit: डोनाल्ड ट्रंप जल्द लगाएंगे भारत का चक्कर, PM मोदी को बताया 'ग्रेट मैन'

Trump's India Visit: ट्रंप ने एक बार फिर दावा किया कि भारत ने रूस से तेल की खरीद लगभग बंद कर दी है। ट्रंप का यह कमेंट भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड को लेकर चल रही बातचीत के बीच आया है। दोनों देश जल्द ही एक समझौते पर पहुंच सकते हैं

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Nov 07, 2025 पर 8:23 AM
Trump's India Visit: डोनाल्ड ट्रंप जल्द लगाएंगे भारत का चक्कर, PM मोदी को बताया 'ग्रेट मैन'

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी बातचीत अच्छी चल रही है। ट्रेड पर बातचीत जारी है और वह जल्द ही भारत का दौरा करेंगे। उन्होंने पीएम मोदी को महान व्यक्ति और दोस्त बताया। लेकिन साथ ही एक बार फिर दावा किया कि भारत ने रूस से तेल की खरीद रोक दी है।

एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ट्रंप ने कहा, "बातचीत अच्छी चल रही है, उन्होंने (पीएम मोदी ने) रूस से तेल खरीदना लगभग बंद कर दिया है। वह मेरे दोस्त हैं, और हम बातचीत करते हैं और वह चाहते हैं कि मैं वहां जाऊं। हम इसका हल निकाल लेंगे, मैं जाऊंगा... प्रधानमंत्री मोदी एक महान व्यक्ति हैं और मैं जाऊंगा..."

जब ट्रंप से सीधे पूछा गया कि क्या उन्होंने अगले साल भारत यात्रा की योजना बनाई है, तो ट्रंप ने जवाब दिया, "हो सकता है, हां।" इससे पहले अगस्त में द न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि ट्रंप इस साल के अंत में होने वाले क्वाड शिखर सम्मेलन के लिए भारत आने का इरादा नहीं रखते हैं।अमेरिका ने भारत द्वारा रूस से कच्चे तेल की खरीद पर चिंता जताते हुए भारतीय आयात पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है, जिसमें 25 प्रतिशत एडिशनल टैरिफ भी शामिल है।

भारत-पाकिस्तान के बीच शांति कराने का फिर किया दावा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें